Paragliding News: उत्तराखंड के हर जिले में उठा सकेंगे पैराग्लाइडिंग का लुत्फ, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उत्तराखंड में पर्यटन विभाग पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय है। सभी जिलों में बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। नए पैराग्लाइडिंग स्थल विकसित किए जाएंगे और स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। भीमताल में छात्रावास बनेगा और प्रशिक्षण के लिए एप विकसित किया जाएगा। वर्तमान में पैराग्लाइडिंग गतिविधियां केवल भीमताल और टिहरी तक ही सीमित हैं अब इनका विस्तार अन्य क्षेत्रों में भी किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। राज्य में साहसिक खेलों, विशेषकर पैराग्लाइडिंग का रोमांच जल्द ही राज्य के प्रत्येक जिले में पर्यटकों एवं राज्यवासियों को मिल सकेगा। पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने सभी जिलाें में पैराग्लाइडिंग के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
पर्यटन विकास परिषद के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में निर्देशित किया कि राज्य में नये पैराग्लाइडिंग साइड विकसित कर और वहां आधारभूत सुविधा जुटाई जाएं। सचिव पर्यटन ने यह भी निर्देश दिए कि पूर्व में प्रशिक्षित 141 पैराग्लाइडिंग पायलट (प्रशिक्षु) जो, विभिन्न श्रेणियों का प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं, उन्हें अगले स्तर पर ले जाने के लिए आगामी छह माह में भीमताल और चंपावत में उनके फ्लाइंग आवर्स पूरे किए जाएं, साथ ही उनका प्रशिक्षण पूर्ण किए जाने के लिए नये टेंडम पैराग्लाइड्स खरीदें जाएं।
बैठक के दौरान राज्य में व्यवसायिक रूप में संचालित पैराग्लाइडिंग गतिविधियों की समीक्षा की गई। बताया कि वर्तमान में यह गतिविधियां केवल भीमताल और टिहरी तक ही सीमित हैं। आगे नयार घाटी (पौड़ी), लोहाघाट (चंपावत), मोरी (उत्तरकाशी), कोटाबाग (नैनीताल), बागेश्वर को विकसित किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक जिले में एक टेक-आफ और लैडिंग प्वाइंट विकसित किया जाएगा।
इससे वहां के स्थानीय युवाओं को अपने जिले में ही पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी, इस प्रकार की सुविधा विकसित होने से क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग का अवसर मिलेगा और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगें। भीमताल में पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के लिए 20 से 25 बिस्तरों वाला एक छात्रावास (हास्टल) विकसित किया जाएगा, जहां वर्ष भर पैराग्लाइडिंग से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
सचिव ने पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के लिए एक एप्लिकेशन (एप) विकसित करने के निर्देश दिए, जिससे पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम एक ही माध्यम से देखा और समझा जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।