पेपर लीक कांड: क्या सिस्टम में है खोट? 400 रुपये दिहाड़ी पर रखे थे बायोमेट्रिक और जैमर लगाने वाले कर्मी
हल्द्वानी पेपर लीक मामले में परीक्षा में बायोमेट्रिक और जैमर लगाने वाले कर्मचारियों को केवल 400 रुपये दिहाड़ी पर रखा गया था जिससे सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं। सरकार ने नकल विरोधी कानून तो बनाया लेकिन संसाधन नहीं दिए। जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं और पुलिस स्टाफ की मिलीभगत की भी जांच कर रही है।

सोबन सिंह गुसांई, देहरादून। 2021 में नकल प्रकरण ने आयोग से लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। नकल माफिया हाकम सिंह सहित करीब 82 आरोपितों को जेल भेजा। इसके बाद सरकार ने प्रदेश में सख्त नकल कानून बनाया, लेकिन बड़ी परीक्षाओं के दौरान संसाधन उपलब्ध कराने की जहमत नहीं उठाई।
हालत यह हैं कि 21 सितंबर को हुई यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय (समूह ग) की परीक्षा को संपन्न कराने के लिए बायोमेट्रिक और जैमर लगाने वाले कर्मचारी 400 से 500 रुपये की दिहाड़ी पर लाए गए थे।
बताया जा रहा है कि ये कर्मचारी कोई 10वीं तो कोई 12वीं पास है। इन्हें केवल बायोमेट्रिक व जैमर लगाने का प्रशिक्षण दिया गया, जबकि तकनीकी जानकारी नहीं दी गई। परीक्षा केंद्रों में लगाए गए कई जैमरों में प्लग भी नहीं थे और जैमर के तार ऐसे ही लगाए हुए थे, जोकि हवा के झोंके से हिलकर बाहर आ सकते थे। अब जांच शुरू हुई तो यह बात भी सामने आ रही है कि कई केंद्रों में जैमर ही नहीं लगाए गए।
परीक्षा केंद्रों की जांच पर भी उठ रहे हैं सवाल
हरिद्वार स्थित बहादुरपुर जट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कालेज से पेपर लीक होने के बाद अब अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस जांच में बायोमेट्रिक, जैमर लगाने वाली कर्मियों के साथ-साथ केंद्र का स्टाफ भी पुलिस की रडार पर है।
स्कूल स्टाफ सहित 15 लोगों को पूछताछ की जा रही है। लापरवाही पर स्टाफ पर भी गाज गिरनी तय मानी जा रही है। पुलिस के अनुसार बिना स्टाफ के मिलीभगत के पेपर बाहर नहीं आ सकता है। पुलिस एक-एक कर्मचारी की भूमिका की जांच कर रही है।
पेपर के तीन ही पन्ने भेजे या पूरा पेपर, जांच में आएगा सामने
पेपर लीक करने वाले मास्टरमाइंड खालिद ने पेपर के तीन ही पन्ने बाहर भेजे या पूरा पेपर अब जांच में सामने आएगा। जिस तरह से आरोपित ने परीक्षा को लेकर पूरा षड़यंत्र रचा था, उससे यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पूरा पेपर भी लीक कर सकता है। आरोपित ने चार जगह परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
इसके बाद उसने पेपर लीक करने से लेकर पेपर साल्व करने तक पूरा नेटवर्क बिछा दिया। पेपर साल्व करने के लिए उसने अपनी पूर्व परिचित असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को चुना जबकि सुमन तक पेपर पहुंचाने के लिए अपनी बहन को घर पर रखा और अपना फोन भी उसे दिया, ताकि सुमन को भरोसा हो जाए कि पेपर उसी के फोन से भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।