Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: गंगा में नहाने के दौरान बहा पंचकूला का युवक, खोज जारी

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 01:30 PM (IST)

    पंचकूला का एक युवक जो दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था हरिपुरकलां के गीता कुटीर गंगा घाट पर गंगा में नहाते समय तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने पहले युवकों को नहाने से मना किया था। इसी घाट पर पहले भी एक युवक बह चुका है जिसका अभी तक पता नहीं चला है।

    Hero Image
    गंगा में नहाने के दौरान बहा पंचकूला का युवक. Jagran

    संवाद सूत्र, जागरण रायवाला। दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया पंचकूला निवासी युवक हरिपुरकलां स्थित गीता कुटीर गंगा घाट पर नहाने के दौरान तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि लापता युवक की पहचान वीरेंद्र सिंह निवासी बातोड़ थाना अलीपुर जिला पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र तीन दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था। उसके बाद सुबह वह करीब 11 बजे रायवाला पहुंचे। यहां हरिपुरकलां स्थित गीता कुटीर घााट पर सभी लोग गंगा घाट पर नहाने उतरे।

    नहाने के दौरान वीरेंद्र गंगा की तेज लहरों की चपेट में आकर बहने लगा। साथियों ने शोर भी मचाया लेकिन कुछ आगे जाकर वीरेंद्र लहरों के साथ ओझल हो गया। साथियों ने इसकी सूचना जल पुलिस को दी। सूचना पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा घाट पर युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली।

    प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले युवकों को वहां गश्त कर रही चीता पुलिस ने तेज बहाव के चलते गंगा में नहाने के लिए मना किया था। मगर चीता पुलिस के वहां के जाने के बाद वह युवक गंगा में उतर गए। बता दें कि बीते शनिवार को दिल्ली निवासी 17 वर्षीय वंश चौहान भी इसी घाट पर नहाने उतरा था और तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। वंश का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।