Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: देवभूमि उत्‍तराखंड में हेली सेवा से जुड़ेंगे पंच केदार, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 10:01 AM (IST)

    उत्तराखंड में केदारनाथ तुंगनाथ रुद्रनाथ मध्यमेश्वर व कल्पेश्वर महादेव हैं जिन्हें पंच केदार के नाम से जाना जाता है। सभी उच्च हिमालयी क्षेत्र में हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    निकट भविष्य में श्रद्धालु और पर्यटक 'पंच केदार' के दर्शन हेली सेवा के माध्यम से भी कर सकेंगे।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में राज्य सरकार के प्रयास रंग लाए तो निकट भविष्य में श्रद्धालु और पर्यटक 'पंच केदार' के दर्शन हेली सेवा के माध्यम से भी कर सकेंगे। वर्तमान में केदारनाथ धाम के लिए ही यह सेवा उपलब्ध है, लेकिन सरकार का प्रयास है कि बाबा केदार के चार अन्य धाम भी इससे जुड़ जाएं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस कड़ी में अधिकारियों को संभावना टटोलने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में केदारनाथ, तुंगनाथ, मध्यमेश्वर, रुद्रनाथ व कल्पेश्वर महादेव भगवान शिव के धाम हैं। रुद्रप्रयाग व चमोली जिलों के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित इन धामों को पंच केदार के नाम से जाना जाता है। पंच केदार के दर्शन और यात्रा की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं। यही कारण है कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भगवान शिव के ये पांचों धाम श्रद्धा व आकर्षण का केंद्र हैं। पंच केदार में कल्पेश्वर महादेव को छोड़कर शेष चार के कपाट शीतकाल में बंद रहते हैं।

    जून 2013 की आपदा के बाद नए कलेवर में निखरे केदारनाथ धाम के प्रति तो न केवल देश, बल्कि विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आकर्षण बढ़ा है। वहां उमडऩे वाली भीड़ इसका उदाहरण भी है। यद्यपि, केदारनाथ यात्रा के लिए जिस तरह की सुविधाएं हैं, वैसी तुंगनाथ, मध्यमेश्वर, रुद्रनाथ व कल्पेश्वर के लिए नहीं हैं। हेली सेवा भी केदारनाथ के लिए ही उपलब्ध है। अब सरकार का प्रयास है कि बाबा केदार के अन्य चार धामों के लिए भी सुविधाएं विकसित की जाएं। इसी कड़ी में पंच केदार को हेली सेवा से जोडऩे पर गंभीरता से मंथन किया जा रहा है।

    पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार पंच केदार के हेली सेवा से जुडऩे पर वहां बड़ी संख्या श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केदारनाथ में हेलीपैड बना है, उसी तरह की संभावना तुंगनाथ, मध्यमेश्वर, रुद्रनाथ व कल्पेश्वर में भी टटोली जा रही हैं। अधिकारियों से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा गया है। फिर सभी पहलुओं पर विचार कर इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।