Panchayat Elections: डीजीपी दीपम सेठ के आदेश, चुनाव में खलल डालने वालों के साथ सख्ती से निपटें
देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की तैयारियों को लेकर डीजीपी दीपम सेठ ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चुनाव के दौरान अवैध शराब और नशे के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल और अन्य कर्मियों की तैनाती की गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई को पहले चरण में होने जा रहे मतदान को लेकर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने सरदार पटेल भवन में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के दोनों परिक्षेत्र एवं समस्त जनपद प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पर्व है।
प्रत्येक मतदाता को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में मतदान का अवसर उपलब्ध कराना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व विघ्न डालने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
24 को प्रथम चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर डीजीपी ने की समीक्षा गोष्ठी
उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से एसडीआरएफ एवं आपदा प्रशिक्षित कार्मिकों को पोलिंग पार्टियों के साथ नियुक्त किए जाने का हर संभव प्रयास किया गया है। चुनाव के मद्देनजर 28 जून से 21 जुलाई तक लगभग 1.32 करोड़ रुपये की 21 हजार लीटर अवैध शराब व 13.70 करोड़ रुपये का नशा पकड़ा जा चुका है।
वहीं शांतिभंग के 2778 मामलों में 21 हजार व्यक्तियों का चालान किया गया है, जिसमें से 7682 व्यक्तियों को पाबंद किया जा चुका है। प्रदेश में 86 प्रतिशत लाइसेंसी शस्त्र जमा किए जा चुके हैं।
डीजीपी ने यह भी दिए दिशा निर्देश
- आदर्श आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित किया जाए।
- मौसम अपडेट पर निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पोलिंग पार्टियां समय से मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
- कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में तैनात पुलिस बल को समय से पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए उनके जनपदों में वापस भेजा जाए।
- स्थानीय स्तर पर चुनाव बहिष्कार की प्राप्त सूचनाओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया जाए।
- जनपद स्तर पर बल तैनाती चार्ट तैयार कर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बल हेतु नोडल अधिकारी को अवगत कराया जाए।
- एसडीआरएफ को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से समन्वय कर संभावित आपदाओं से पूर्व चेतावनी के लिए निर्देशित किया गया है।
- अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण जनपद प्रभारी स्वयं करें एवं छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
- इंटरनेट मीडिया पर निगरानी रखते हुए भ्रामक सूचनाओं का खंडन एवं असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाए।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण की तैयारियां
- प्रथम चरण की पोलिंग पार्टियां 49 ब्लाकों से रवाना होंगी
- मतदान केंद्र – 4679
- मतदेय स्थल – 5823
- संवेदनशील मतदान केंद्र – 1521
- अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र – 533
- जोन – 127
- सेक्टर – 563
- निर्वाचन में लगाया जा रहा है पुलिस बल – 8000
- होमगार्ड्स – 3420
- पीआरडी – 2376
- वनकर्मी – 1512
- उत्तराखंड पीएसी – 22 कंपनी
- राज्य से कुल लगाया जा रहा बल लगभग – 18 हजार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।