Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Elections: डीएम ने पंचायत चुनाव के लिए अधिकारियों को किया नियुक्त, जानें किसे क्या दीं जिम्मेदारियां ?

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:42 AM (IST)

    देहरादून में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग कार्य जैसे कार्मिक व्यवस्था आचार संहिता प्रशिक्षण और यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    Hero Image
    देहरादून के डीएम हैं सविन बंसल। जागरण

    जागरण संवाददता, देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। उन्होंने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के सख्त निर्देश दिए। किसी भी तरह की समस्या होने आपसी समंवय बनाने को कहा।

    जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य विकास अधिकार अभिनव शाह को कार्मिक व्यवस्था, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्ति किया। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व कृष्ण कुमार मिश्रा को आदर्श आचार सहिता एवं प्रकोष्ठ, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह को प्रशिक्षण, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी को मतपत्र, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अनीता चमोला को यातायात व्यवस्था, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल को ईधन व्यवस्था सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज शर्मा को चिकित्सा व्यवस्था (मतदान कार्मिक), मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह को लेखन सामग्री, संयुक्त निदेशक आईटीडीए राम स्वरूप उनियाल को मतगणना रिजल्ट वेबसाइट, जिला पर्यटन अधिकारी को वीडियोग्राफी, राजकीय महिला पालिटेक्निक कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष ओम शंकर को सीसीटीवी कैमरा, जिला अर्थ एवं सांख्यकीय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी (आइसीडीएस) जितेंद्र कुमार को कंट्रोल रूम एवं दैनिक सूचना, जिला सूचना अधिकारी बद्री चंद को मीडिया प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी है।

    मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सतीश चंद्र को मतपेटी व्यवस्था, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को लाइजन आफिसर, प्रेक्षक व्यवस्था, समस्त उप जिलाधिकारी देहरादून को स्ट्रांगरूम, मतगणना एवं मतदान व्यवस्था, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी को निर्वाचक व्यय पर नियंत्रण एवं व्यय विवरण प्राप्त करने, बीएसएनएल डीजीएम को दूर संचार व्यवस्था, अधीक्षण अभियंता (यूपीसीएल) राहुल जैन, अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) विजय कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता (यूपीसीएल) युद्धवीर सिंह तोमर को प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है।

    पित्थुवाला राजकीय पालिटेक्निक प्रधानाचार्य अवनीश जैन, बिरेंद्र सिंह को कंप्यूटर, प्रिंट व्यवस्था, अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग अरुण पांडेय को सड़क व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को सुरक्षा व्यवस्था, प्रांतीय खंड लोनिवि जितेंद्र त्रिपाठी एवं निर्माण खंड लोनिवि प्रवीण कर्णवाल को नामांकन, स्ट्रांग रूम, मतगणना, प्रकाश , निर्वाचन ट्रेनिंग, मतगणना सामग्री वितरण, जल संस्थान अधीक्षण अभियंता राजीव सैनी एवं नमित रमोला को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को जिम्मेदारी सौंपी