Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Election: वोट नहीं डाल पाएंगे एक लाख से ज्यादा कार्मिक, इस वजह से रहेंगे वंचित

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 11:26 AM (IST)

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात एक लाख से अधिक कर्मचारी मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनके लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले भी ऐसी सुविधा नहीं थी। चुनाव में 47.77 लाख मतदाता 17829 और 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए 95909 कर्मचारी और 5620 वाहन तैनात किए गए हैं। Dehradun City news.

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दो चरणों 24 व 28 जुलाई को होने वाले मतदान में चुनाव ड्यूटी करने वाले एक लाख से ज्यादा कार्मिक मताधिकार से वंचित रहेंगे। इनके लिए मतदान की कोई व्यवस्था नहीं है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल के अनुसार राज्य में पिछले पंचायत चुनावों में भी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान में 17829 और द्वितीय चरण में 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 47.77 लाख मतदाता करेंगे। चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मी तेज हो गई है। इसके साथ ही मतदान संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की कसरत भी चल रही है। इसके लिए 95909 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। साथ ही 5620 वाहन भी चुनाव में प्रयुक्त होंगे।

    इसका एक पहलू यह भी है कि चुनाव ड्यूटी में लगाए जा रहे कार्मिकों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए डाक मतपत्र अथवा पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय मतदान की कोई व्यवस्था इस बार भी नहीं की गई है। नगर निकाय चुनावों में इस तरह की व्यवस्था कार्मिकों के लिए की गई थी।

    पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कार्मिक 

    कार्मिक
    संख्या
    पीठासीन अधिकारी 11, 849
    मतदान अधिकारी 47,910
    सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी 450
    सुरक्षा कर्मी 35,700

    वाहनों की संख्या

    श्रेणी
    संख्या
    हल्के 3,342
    भारी 2,278

    comedy show banner
    comedy show banner