Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ी फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे मास्‍क और कपड़े

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Dec 2020 04:55 PM (IST)

    शहर में जैसे-जैसे दिसंबर अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर हो रहा है वैसे कड़ाके की सर्दी का दौर भी शुरू हो गया है। शहर के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले ...और पढ़ें

    Hero Image
    आइएसबीटी के समीप रहने वाले निर्धन लोगों को गर्म कपड़े व मास्क आदि वितरित किए।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: शहर में जैसे-जैसे दिसंबर अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर हो रहा है वैसे कड़ाके की सर्दी का दौर भी शुरू हो गया है। शहर के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले निर्धन परिवार को सर्दी का सामना करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कहते हैं कि ईश्वर सबका पालनहार है वह किसी न किसी को माध्यम बनाकर रास्ता निकाल ही लेता है।  ऐसा ही माध्यम बनकर रमा प्रसाद घिल्डियाल का पहाड़ी फाउंडेशन सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने इस अभियान के तहत शहर में गर्म कपड़े व मास्क आदि वितरित किए गए। इससे जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। फाउंडेशन ने झुग्गियों में रहने वालों के लिए जो वस्त्र वितरण का पुनीत कार्य किया। वह अन्य समाजसेवकों के लिए प्रेरणा का सबब बन गया है। गौरतलब है कि फाउंडेशन गरीबों के लिए वस्त्र जुटाने का अभियान करीब एक महीने पहले से शुरू किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष अदिति घिल्डियाल ने जानकारी दी कि फाउंडेशन के स्वयंसेवक नितिन जोशी, दीपक सजवाण, अजय प्रसाद, मनोज कुंवर, विनीत कुमार, तनुजा बड़ेला,अमित देशवाल आदि के सहयोग से वर्तमान में आइएसबीटी के समीप रहने वाले निर्धन लोगों को गर्म कपड़े व मास्क आदि वितरित किए। उन्होंने कहा कि वह आगे भी  भविष्य में निर्धन लोगों के लिए ऐसे मददगार अभियान चलाती रहेगी।

    यह भी पढ़ें-जिलाधिकारी ने 31 जनवरी तक कार्य पूर्ण कर सड़कों की मरम्मत के निर्देश