पहाड़ी फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे मास्क और कपड़े
शहर में जैसे-जैसे दिसंबर अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर हो रहा है वैसे कड़ाके की सर्दी का दौर भी शुरू हो गया है। शहर के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून: शहर में जैसे-जैसे दिसंबर अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर हो रहा है वैसे कड़ाके की सर्दी का दौर भी शुरू हो गया है। शहर के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले निर्धन परिवार को सर्दी का सामना करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कहते हैं कि ईश्वर सबका पालनहार है वह किसी न किसी को माध्यम बनाकर रास्ता निकाल ही लेता है। ऐसा ही माध्यम बनकर रमा प्रसाद घिल्डियाल का पहाड़ी फाउंडेशन सामने आया है।
अपने इस अभियान के तहत शहर में गर्म कपड़े व मास्क आदि वितरित किए गए। इससे जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। फाउंडेशन ने झुग्गियों में रहने वालों के लिए जो वस्त्र वितरण का पुनीत कार्य किया। वह अन्य समाजसेवकों के लिए प्रेरणा का सबब बन गया है। गौरतलब है कि फाउंडेशन गरीबों के लिए वस्त्र जुटाने का अभियान करीब एक महीने पहले से शुरू किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष अदिति घिल्डियाल ने जानकारी दी कि फाउंडेशन के स्वयंसेवक नितिन जोशी, दीपक सजवाण, अजय प्रसाद, मनोज कुंवर, विनीत कुमार, तनुजा बड़ेला,अमित देशवाल आदि के सहयोग से वर्तमान में आइएसबीटी के समीप रहने वाले निर्धन लोगों को गर्म कपड़े व मास्क आदि वितरित किए। उन्होंने कहा कि वह आगे भी भविष्य में निर्धन लोगों के लिए ऐसे मददगार अभियान चलाती रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।