Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: दून अस्पताल में मरीजों की रिकॉर्ड भीड़, तीन दिन की छुट्टी व वर्षा का दौर थमने के बाद ओपीडी 2700 के पार

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:01 PM (IST)

    दून अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ रही ओपीडी 2700 के पार पहुंच गई। तीन दिन की छुट्टी और वर्षा थमने के बाद मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई। अस्पताल में देहरादून के अलावा अन्य राज्यों से भी मरीज पहुंचे। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मौसमी बीमारियों के कारण भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। दवा काउंटर पर लोगों को इंतजार करना पड़ा।

    Hero Image
    दून अस्पताल में मरीजों की रिकार्ड भीड़, ओपीडी 2700 के पार

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सोमवार को दून मेडिकल कालेज अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ जुटी। सामान्य दिनों में अस्पताल की ओपीडी जहां करीब दो से ढाई हजार मरीजों के बीच रहती है, वहीं यह संख्या सोमवार को 27 सौ के पार पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालात यह रहे कि दोपहर बाद भी चिकित्सकों के कक्षों के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। दवा काउंटर पर भीड़ के कारण लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा। पैथोलाजी और रेडियोलाजी विभाग में भी मरीजों की भीड़ रही।

    प्रदेश का यह प्रमुख सरकारी अस्पताल न केवल देहरादून, बल्कि दूरस्थ पहाड़ी जिलों के मरीजों के लिए भी उपचार का मुख्य केंद्र है। यही नहीं, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं।

    इसी वजह से यहां सामान्य दिनों में भी ओपीडी का दबाव बना रहता है। बीते सप्ताह लगातार वर्षा के कारण मरीजों की संख्या में गिरावट आई थी। पर्वतीय मार्ग बाधित होने से पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम हो गई थी।

    इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी और फिर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ओपीडी आधा दिन चली। रविवार फिर अवकाश होने से ओपीडी बंद रही। यही कारण है कि सप्ताह के पहले ही दिन मरीजों की भीड़ बढ़ गई।

    चिकित्सा अधीक्षक डा. आरएस बिष्ट ने बताया कि लगातार अवकाश के कारण भीड़ बढ़ी है। सोमवार को ओपीडी खुली, तो संख्या सामान्य से अधिक हो गई।

    उन्होंने कहा कि इस समय मौसम बदलने से वायरल बुखार, खांसी-जुकाम और मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डा. बिष्ट का कहना है कि सप्ताह के पहले दिन भीड़ सामान्य रूप से ज्यादा रहती है। लेकिन इस बार अवकाश और मौसम में राहत मिलने से यह संख्या और अधिक हो गई।