Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना में गोवंश के अवशेष मिलने पर भड़के हिंदू संगठन, हरबर्टपुर चौक व पांवटा साहिब में हाईवे किया जाम

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:23 AM (IST)

    Uttarakhand News यमुना नदी में गोवंश के अवशेष मिलने से हिंदू संगठन भड़क गए हैं। उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश सीमा पर स्थित ढकरानी क्षेत्र में 13 गोवंश के अवशेष मिले हैं। हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए हरबर्टपुर चौक और पांवटा साहिब में हाईवे जाम कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और तुरंत जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पांवटा साहिब क्षेत्र में नदी में गोवंश अवशेष मिलने के विरोध में आक्रोशित हिंदू संगठनों के लोग। साभार नागरिक

    जागरण संवाददाता, विकासनगर (देहरादून)। सोमवार को उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित ढकरानी क्षेत्र में यमुना तट पर 13 गोवंश के अवशेष मिले। इसे लेकर हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बीच देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। साथ ही सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के एसपी से भी मुलाकात की। तय किया कि गो तस्करों पर दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर कार्रवाई करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस स्थान पर यह अवशेष मिले, वह हिमाचल प्रदेश के सीमा क्षेत्र में स्थित थाना पुरुवाला अंतर्गत आता है। लेकिन इस संबंध में थाना पुरूवाला के साथ-साथ विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज किया है।

    पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोवंश का कहीं अंयत्र वध करने के बाद अवशेषों को यहां लाकर फेंका दिया गया था। जिस स्थान पर अवशेष फेंका गया था, वह स्थान हिमाचल व उत्तराखंड सीमा पर हिमाचल के सीमावर्ती थाने पुरुवाला अंतर्गत आता था।

    घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कोतवाली विकासनगर में भी अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए।

    एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने हिमाचल के सीमावर्ती जनपद सिरमौर पहुंचकर एसएसपी सिरमौर से मुलाकात भी की। उन्होंने दोनों राज्यों की पुलिस की ओर से आपसी समन्वय के तहत घटना में शामिल आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने पर चर्चा की।

    गोविंद घाट बैरियर पर चक्का जाम के दौरान पहुंचे विधायक सुखराम

    उधर, हिमाचल में हिंदू संगठनों ने पहले करीब दो से ढाई घंटे बांगरण चौक पर जाम लगाया। उसके बाद गोविंद घाट बैरियर की तरफ कूच किया।

    उन्होंने वहां पर भी चक्का जाम नारेबाजी की। पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देती रही, लेकिन प्रदर्शनकारी मामले में तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन से मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

    रायपुर में गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों में उबाल

    राजधानी में गोहत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को रायपुर क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों ने खूब हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटे जाम लगाकर आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

    इस दौरान मौके पर पहुंची एसपी सिटी जया बलूनी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और नवरात्र तक सभी मीट की दुकानें बंद की जाएंगी। इसके बाद मामला शांत हुआ। आक्रोशित हिंदू संगठनों ने कहा कि शहर में गोहत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

    पहले ढकरानी उसके बाद भंडारी बाग और अब रायपुर क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने से साफ है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। नवरात्र के दौरान हुई इस तरह की घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी है।

    मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स व पीएसी तैनात कर दी। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची एसपी देहात जया बलूनी ने गुस्साए लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    इसके बाद मामला शांत हुआ। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि रायपुर क्षेत्र में गोवंश के अवशेष पड़े होने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के अनावरण के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: अवैध मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का स्कूलों में दिलाएंगे दाखिला, बोर्ड की तरफ से जिलाधिकारियों को भेजी जाएगी चिट्ठी