Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैरामेडिकल की पढ़ाई को अब और ज्यादा विकल्प, जानें कबतक कर सकते हैं आवेदन और कहां कितनी सीटें

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Sep 2020 03:21 PM (IST)

    पैरामेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों को इस साल ज्यादा विकल्प मिलेंगे। इस सत्र से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी पैरामेडिकल कोर्स शुरू हो रहा है। कॉलेज को 90 सीट की अनुमति मिल गई है।

    पैरामेडिकल की पढ़ाई को अब और ज्यादा विकल्प, जानें कबतक कर सकते हैं आवेदन और कहां कितनी सीटें

    देहरादून, जेएनएन। सरकारी कॉलेज से पैरामेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों को इस साल ज्यादा विकल्प मिलेंगे। इस सत्र से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी पैरामेडिकल कोर्स शुरू हो रहा है। कॉलेज को 90 सीट की अनुमति मिल गई है, जबकि दून मेडिकल कॉलेज में पिछले सत्र से ही 60 सीट पर दाखिले किए जा रहे हैं। वहीं, ऋषिकेश स्थित पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी 30 सीट हैं। ऐसे में अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिलाकर सरकारी कॉलेजों में पैरामेडिकल की कुल 180 सीट हो गई हैं। इनमें दाखिला एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली नर्सिंग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के जरिए मिलेगा। इसमें शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी 22 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    विवि के कुलपति डॉ. हेमचंद्र ने बताया कि एएनएम और जीएनएम की प्रवेश परीक्षा तीन अक्टूबर, जबकि बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा चार अक्टूबर को होगी। कोविड-19 के चलते इस बार प्रवेश परीक्षा देरी से हो रही है। जिसमें छात्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र में न्यूनतम तीन परीक्षा केंद्रों का विकल्प भरना होगा। विश्वविद्यालय कोई एक परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी को आवंटित करेगा। एक बार आवंटित परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा। प्रवेश पत्र 24 सितंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। 
    यहां होगी परीक्षा 
    देहरादून, श्रीनगर, नई टिहरी, गोपेश्वर, हरिद्वार, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रामनगर और रानीखेत। 
    ऑनलाइन आवेदन यहां करें- www.hnbumu.ac.in
    सीटों का विवरण 
    पैरामेडिकल कोर्स 
    -राजकीय दून मेडिकल कॉलेजबीएमआरआइटी (15 सीट), बीएससी-एमएलटी (30 सीट), बीओटीटी (15 सीट) 
    -पं. ललित मोहन शर्मा पीजी कॉलेज ऋषिकेश-बीएससी एमएलटी (30 सीट)। 
    -वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर गढ़वाल-बीएमआरआइटी (30 सीट), बीएससी एमएलटी (30 सीट), बीओटीटी (30 सीट)। 
    नर्सिंग कोर्स 
    -स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून-जीएनएम (50 सीट), एएनएम (50 सीट), बीएससी नर्सिंग (60 सीट), एमएससी नर्सिग (18 सीट), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग (30 सीट)। 
    -राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग हल्द्वानी-बीएससी नर्सिंग (50 सीट)। 
    -राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग टिहरी-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)। 
    -राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग चमोली-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)। 
    -राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग पिथौरागढ़-बीएससी नर्सिंग (30 सीट)।
    -राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग अल्मोड़ा-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)। 
    -बीडी पांडे कॉलेज ऑफ नर्सिंग नैनीताल-जीएनएम (30 सीट)। 
    -राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, रानीपोखरी-एएनएम (20 सीट)। 
    -राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, खिर्सू, पौड़ी- एएनएम (20 सीट)। 
    -राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, गदरपुर, ऊधमसिंहनगर- एएनएम(20 सीट)। 
    -राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, अल्मोड़ा- एएनएम(20 सीट)। 
    -राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, पिथौरागढ़- एएनएम(20 सीट)। 
    -राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग रोशनाबाद-जीएनएम (60 सीट)