Move to Jagran APP

आपरेशन मुक्ति : पुलिस ने 1430 बच्चों के हाथों में थमाई किताबें, जानिए क्‍या बोले पुलिस महानिदेशक

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त करीब 4091 बच्चों का सत्यापन किया गया जिनमें से 1430 बच्चों का पुलिस की ओर से विभिन्न स्कूलों व डे केयर होम में दाखिला दिलवाकर हाथों में किताबें थमाई।

By Sumit KumarEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 04:06 PM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 07:24 PM (IST)
आपरेशन मुक्ति : पुलिस ने 1430 बच्चों के हाथों में थमाई किताबें, जानिए क्‍या बोले पुलिस महानिदेशक
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बच्‍चों को किताबें वितरित की।

जागरण संवाददाता, देहरादून: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त करीब 4091 बच्चों का सत्यापन किया गया, जिनमें से 1430 बच्चों का पुलिस की ओर से विभिन्न स्कूलों व डे केयर होम में दाखिला दिलवाकर हाथों में किताबें थमाई।

loksabha election banner

वह भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास के लिए पुलिस के अभियान 'आपरेशन मुक्ति' के तहत रिजर्व पुलिस लाइन में जागरूकता कार्यक्रम में अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि माता पिता की ओर से बच्चों को स्कूलों से निकालकर दोबारा भिक्षावृत्ति की ओर ले जाने की बातें सामने आ रही हैं। ऐसे अभिभावकों के लिए बच्चे ही आय का मुख्य साधन होते हैं। ऐसे में बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर करने के लिए उनके अभिभावकों के लिए आजीविका के साधन को ढूंढना भी एक चुनौती है। इस दिशा में पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है।

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने कहा कि अभियान के तहत पुलिस की ओर से अन्य कार्यदायी संस्थाओं के साथ मिलकर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व पुनर्वास की दिशा में अच्छा प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान को और आगे बढ़ाने के लिए सभी को यह समझना होगा कि भिक्षावृत्ति में लिप्त ऐसे बच्चों को भी पूरे सम्मान के साथ जीवन यापन करने का पूरा अधिकार है। जब भी हम बच्चे को भिक्षा देते हैं तो हम उसे दया करते अनजाने में ही सही पर जिंदगी भर के लिए भिक्षुक बना देते हैं। इससे उन्हें भिक्षावृत्ति की आदत पड़ जाती है।

यह भी पढ़ें- देहरादून: सड़क पर उतरे पीआरडी जवान, सचिवालय कूच के दौरान पुलिस से नोकझोंक, तस्वीरों में देखें

कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक की ओर से अभियान के तहत बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास के लिए आगे आई संस्थाओं व विभागों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं बच्चों को ट्रेक शूट, स्टेशनरी, सिलाई मशीन, स्कूल बैग वितरित किए। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक पीवीके प्रसाद व अभिनव कुमार, आइजी संजय गुंज्याल, वी मुरुगेशन, पूरण सिंह रावत, एपी अंशुमान, डीआइजी नीरू गर्ग व मुख्तार मोहसिन, एसपी सिटी सरिता डोबाल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Omicron Variant के खतरे को लेकर उत्तराखंड में हलचल तेज, राजभवन और पुलिस लाइन में लिए 200 से ज्यादा सैंपल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.