Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन कालनेमि: देहरादून में फर्जी मौलाना समेत आठ गिरफ्तार, मदरसे के नाम पर लोगों से करता था ठगी

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 12:15 PM (IST)

    देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत एक फर्जी मौलाना और सात अन्य ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। मौलाना मदरसे के नाम पर चंदा वसूलकर लोगों को ठगता था जबकि अन्य साधुओं के भेष में ठगी करते थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है जिसमें अब तक 121 ढोंगियों को पकड़ा गया है।

    Hero Image
    साधुओं का भेष रखकर ठगी करने वाले सात ढोंगियों को भी दबोचा। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पुलिस ने जनपद में ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत एक फर्जी मौलाना मो. याकूब समेत आठ ढोंगियों को गिरफ्तार किया है।

    आरोपित मो. याकूब लोगों के बीच भ्रम फैलाकर और उनको डराकर मदरसे के नाम पर चंदा वसूलता था। लोगों से मांगे गए चंदे की रकम को खुद डकार जाता था। जबकि साधुओं का भेष रखकर ठगी करने वाले सात ढोंगियों को भी पुलिस ने दबोचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने साधु-संतों के भेष में महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर उनकी समस्याओं के निदान के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है।

    एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में ढोंगियों को चिह्नित करें, जो आमजन को भ्रमित कर उनके साथ ठगी करते हैं। बुधवार को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से साधु-संतों के भेष में घूम रहे सात ढोंगियों और एक फर्जी मौलाना को गिरफ्तार किया। बीते नौ जुलाई से शुरू हुए अभियान में दून पुलिस अब तक 121 ढोंगियों के विरुद्ध कार्रवाई कर चुकी है।

    ये लोग हुए गिरफ्तार

    पुलिस ने कुरड़ीखेड़ा थाना बिहारी गढ़ निवासी मो. याकूब, रानीगंज मखना जनपद पीलीभीत निवासी भिखारी लाल, लेबर कालोनी जनपद फिरोजाबाद (उप्र) निवासी कुलदीप शर्मा, खेरगढ़ फिरोजाबाद हजारी लाल, धनोआ मधुबनी बिहार निवासी सरयुग यादव, बालू मास जिला रांची झारखंड निवासी बलदेव, रोशनाबाद हरिद्वार निवासी बबली, त्रिवेणीघाट ऋषिकेश निवासी वर्षराम गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार किया।