Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बांग्लादेशी समेत 25 ढोंगी गिरफ्तार

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 01:49 PM (IST)

    उत्तराखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री के ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून में ढोंगी बाबाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने साधु-संतों के भेष में घूम रहे 25 ढोंगियों को गिरफ्तार किया जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है। ये ढोंगी महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर ठगी करते थे।एसएसपी देहरादून ने स्वयं सड़क किनारे बैठे संदिग्धों से पूछताछ की और संतोषजनक जवाब न मिलने पर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया गया है। फाइल

    जासं, देहरादून। देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड़ करते हुए उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले छदम् भेषधारियों के विरूद्व मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों, जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को विशेषकर महिलाओं व युवाओं को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलु समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओं को अजांम देते हैं, को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैंं।

    अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से सहसपुर क्षेत्र बाबा के भेष में घूम रहा एक बाग्लादेशी नागरिक भी पुलिस की गिरफ्त में आया। जिसके विरुद्ध थाना सहसपुर पर विदेशी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एलआईयू तथा आईबी० की टीमों द्वारा बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ की जा रही है।

    नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त

    • रूकन रकम उर्फ शाह आलम, पुत्र आबूर, निवासी ग्राम साखीपुर, जिला टंगाईल, ढाका बांग्लादेश, उम्र 26 वर्ष (बांग्लादेशी नागरिक)
    • प्रदीप पुत्र श्री रकम सिंह, निवासी सुनहरी खडखडी थाना गागालेहडी जिला सहारनपुर यूपी, उम्र 60 वर्ष,
    • अजय चौहान पुत्र श्री राजाराम चौहान नि० कल्याणपुर थाना बरबीगा सेखपुरा सहारनपुर उम्र 50 वर्ष यूपी
    • अनिल गिरी पुत्र श्री महेश गिरी, नि० बीपीओ मुबारिकपुर तहसील अम्ब उना थाना मुबारिकपुर हिमाचल प्रदेश, उम्र 40 वर्ष,
    • मंगल सिंह पुत्र स्व० जसवंत सिंह, निवासी शिवाजी मार्ग, कांवली रोड, गुरुद्वारा के पास, थाना कोतवाली नगर
    • रोझा सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, निवासी शिवाजी मार्ग कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर
    • कोमल कुमार पुत्र जगनाथ प्रसाद, निवासी सासनी, हाथरस, उत्तरप्रदेश
    • अश्वनी कुमार पुत्र बाल किशन, निवासी सासनी, हाथरस, उत्तरप्रदेश
    • राजानाथ पुत्र नजीर नाथ, निवासी मोथरोवाला सपेरा बस्ती, थाना नेहरू कॉलोनी उम्र -70 वर्ष
    • रामकृष्ण पुत्र जयालाराम, निवासी कंसपुर शिवपुरी जगाधरी यमुनानगर हरियाणा, उम्र-68 वर्ष
    • शौकी नाथ पुत्र इलमनाथ, निवासी खेड़ा बस्ती शिवपुरी जगाधरी यमुनानगर हरियाणा उम्र 37 वर्ष
    • मदन सिंह सामंत पुत्र भगवान सिंह, निवासी ग्राम मटियानी पोस्ट ऑफिस मडूवा जिला चंपावत, हाल निवास पूर्वी नाथ नगर ज्वालापुर जिला हरिद्वार, उम्र 48 वर्ष
    • राहुल जोशी पुत्र शिवकुमार जोशी, निवासी कालीदेवी मन्दिर, झालू थाना हल्दौर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश, हाल लोहियानगर, ब्रहमपुर, पटेलनगर
    • मो सलीम पुत्र मोइनुददीन सिददीकी, निवासी पिरान कलियर हरिद्वार, हाल पता सब्जी मंडी, पटेलनगर
    • शिनभु नाथ पुत्र छूटनाथ निवासी अलवर राजस्थान
    • मोहन जोगी पुत्र चरण जी निवासी दौसा राजस्थान
    • नवल सिंह पुत्र चागू राम निवासी अलवर राजस्थान
    • भगवान सह पुत्र रामस्वरूप दौसा राजस्थान
    • हरिओम योगी पुत्र श्रवण नाथ निवासी दौसा
    • रामकुमार पुत्र पृथ्वीनाथ निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
    • गिरधारीलाल पुत्र कन्हैया लाल निवासी राजस्थान
    • अर्जुन दास पुत्र राखाल दास निवासी होरीयो तुला असम उम्र 40 वर्ष
    • काकू पुत्र कुलवंत सिंह निवासी हरिद्वार टपरी बस्ती उम्र 35 वर्ष
    • सुरेश लाल पुत्र धर्म निवासी बलिया उत्तर प्रदेश उम्र 55 वर्ष

    comedy show banner
    comedy show banner