Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    STF ने दो दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई, आनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 90 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

    Updated: Sat, 31 May 2025 08:37 PM (IST)

    उत्तराखंड एसटीएफ ने हरियाणा से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है जिसने देहरादून के एक व्यक्ति को ऑनलाइन ट्रेडिंग का लालच देकर 90 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी ने वाट्सएप के जरिए संपर्क किया और खुद को निवेश अधिकारी बताकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    आनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 90 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार। Concept

    जागरण संवाददाता, देहरादून । साइबर ठगों पर उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की कार्रवाई जारी है। लगातार दूसरे दिन एसटीएफ ने हरियाणा के रेवाड़ी से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने दून के व्यक्ति को आनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 90 लाख रुपये की ठगी की थी। गिरफ्तार आरोपित ठग गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि दून निवासी एक व्यक्ति ने सितंबर 2024 में तहरीर दी थी कि जून में अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें वाट्सएप पर ट्रेडिंग संबंधी मैसेज भेजा। मैसेज भेजने वाले ने खुद को आनलाइन ट्रेडिंग कंपनी का मुख्य निवेश अधिकारी बताया और मोटा मुनाफा का झांसा देकर उनसे 90 लाख रुपये की ठगी कर दी।

    इस दौरान आरोपित ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग का आनलाइन प्रशिक्षण भी दिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अपर उपनिरीक्षक सुनील भट्ट को जांच सौंपी गई। साइबर क्राइम पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बैंक खातों, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई। विवेचना के दौरान आरोपित विकास कुमार निवासी दरियापुर सीतलपुर, सारण, बिहार का नाम सामने आया।

    आरोपित ने ठगी के लिए एक्सिस बैंक का खाता प्रयोग किया। शनिवार को ठग विकास कुमार को कसोला, जिला रेवाड़ी हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उससे मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट, चार एटीएम कार्ड व एक आधार कार्ड बरामद हुआ। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित के विरुद्ध हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली व तमिलनाडु में भी मुकदमे दर्ज हैं।

    एसटीएफ ने शुक्रवार को दो साइबर ठगों को किया था गिरफ्तार

    इंश्योरेंस पालिसी के नाम पर महिला से 39 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठग अंकित शर्मा निवासी आरपीएस सवाना फरीदाबाद व दलीप सिंह निवासी सेक्टर 29 फरीदाबाद हरियाणा को शुक्रवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताकर महिला से ठगी की घटना को अंजाम दिया था।