स्मैक के साथ कुंजा का एक युवक गिरफ्तार Dehradun News
सहसपुर पुलिस ने सभावाला में चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक से 19.75 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
देहरादून, जेएनएन। सहसपुर पुलिस ने सभावाला में चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक से 19.75 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकी गेट सभावाला में पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान थानाध्यक्ष पीडी भट्ट व चौकी इंचार्ज कवींद्र राणा को बाइक सवार पर शक हुआ। शक के आधार पर बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने आरोपित को पकड़ कर तलाशी ली तो स्मैक बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान तालिब पुत्र निसार निवासी ग्राम कुन्जा ग्रान्ट के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र धोनी के अनुसार आरोपित से नशे के सौदागरों के संबंध में तमाम जानकारियां मिली है।
यह भी पढ़ें: अलग-अलग जगह से देशी शराब और चरस के साथ चार लोग गिरफ्तार
दहेज उत्पीडऩ में चार नामजद
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में भजन आश्रम ऋषिकेश निवासी सुरभि कंडवाल पत्नी संदीप कंडवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। सुरभि ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व उसका विवाह संदीप के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि पति, सास, ननद व उसके पति ने दहेज के लिए उसके साथ गाली, गलौज व मारपीट भी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के पति संदीप कंडवाल, सास सावित्री देवी सहित मधु नौटियाल व पंकज नौटियाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।