Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun accident: दो सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, चार घायल, सहस्रधारा रोड व कौलागढ़ निकट देर रात हुए हादसे

    By Jagran NewsEdited By: Sumit Kumar
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 09:03 PM (IST)

    पहला हादसा सहस्रधारा रोड पर प्रेरणा स्टोर के पास हुआ। यहां एक कार पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी ओर कौलागढ़ चौक के निकट रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार पहले पेड़ से टकराई इसके बाद पलट गई।

    Hero Image
    कौलागढ़ चौक के निकट हुए हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: बुधवार देर रात हुई दो दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। पहला हादसा सहस्रधारा रोड पर प्रेरणा स्टोर के पास हुआ। यहां एक कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक की स्थिति सामान्य, दूरा हायर सेंटर रेफर

    अस्पताल में चिकित्सकों ने लोकेश मिश्रा निवासी कर्णप्रयाग, जिला चमोली को मृत घोषित कर दिया, जबकि पूर्ण सिंह राणा व रजनीश निवासी बुलंदशहर को काफी चोंटे आई हैं। इनमें से एक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, जबकि दूसरे को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, तीनों व्यक्ति घूमने के लिए मसूरी गए थे। वह मसूरी से सहस्रधारा रोड होते हुए पटेलनगर की तरफ आ रहे थे।

    देर रात मसूरी की तरफ से आ रही थी कार

    दूसरी ओर कौलागढ़ चौक के निकट रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार पहले पेड़ से टकराई, इसके बाद डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर पलट गई। वाहन सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देर रात कार मसूरी की तरफ से आ रही थी। कौलागढ़ चौक से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई और डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बार कार पलट गई।

    Road Safety With Jagran: दून की सड़कों की अजब कहानी, अनफिट सड़कें, डिजाइन में खामी, फिटनेस पर गंभीर सवाल

    दिन में 11 बजे तक नहीं हटाई दुर्घटनाग्रस्त कार

    कौलागढ़ चौक के पास रात को दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को हटाने की कैंट कोतवाली पुलिस ने जहमत नहीं उठाई। दिन में 11 बजे तक कार सड़क किनारे पड़ी रही। जिसको देखने के लिए राहगीर जुटते रहे। लोग अपने वाहन सड़क किनारे इधर-उधर खड़ा कर दुर्घटनाग्रस्त कार को देखने पहुंच रहे थे। इस दौरान सुबह से ही कौलागढ़ चौक पर जाम लगा रहा।

    Dehradun News: स्कूटी पर सवार युवकों को गिरता देख सीएम धामी ने रुकवाई फ्लीट, जाना उनका हाल; भिजवाया अस्‍पताल