Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड क्रांति दल के एक दर्जन नेता कांग्रेस में हुए शामिल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 03 Apr 2021 04:42 PM (IST)

    उत्तराखंड क्रांति दल के किसान प्रकोष्ठ से जुड़े एक दर्जन नेताओं ने आज उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। शनिवार को ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड क्रांति दल के एक दर्जन नेता कांग्रेस में हुए शामिल।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के किसान प्रकोष्ठ से जुड़े एक दर्जन नेताओं ने आज उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। शनिवार को प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के समक्ष यूकेडी किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट रजनीश कुमार सैनी के नेतृत्व में बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष विकास कुमार, अतलंपुर बांग्ला ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कुमार , विधानसभा सचिव रानीपुर राम वशिष्ठ  यादव, जिला हरिद्वार अध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिलामंत्री अभिषेक कश्यप, विनोद गिरी, सुनील पॉल, मधु व गौरी गिरी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य की भाजापा सरकार से हताश व निराश हो चुकी जनता को अब केवल कांग्रेस से उम्मीदें हैं। जनता अब आने वाले दिनों में कांग्रेस को सत्तासीन करेगी। सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार ने राज्य की जनता से 2017 में किए गए किसी वायदे को नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई से आम आदमी परेशान है। इस अवसर पर पार्टी के श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कौशल, हरिद्वार के पूर्व जिला अध्यक्ष तेलूराम, कांग्रेस नेता महेश जोशी, राम कुमार थपलियाल भी उपस्थित रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    नशा मुक्ति अभियान के तहत उक्रांद ने निकाली रैली 

    उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला में मादक पदार्थों के बढ़ते कारोबार को देखते हुए भानियावाला में नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली। उक्रांद ने इलाके में खोले जाने वाले ठेके का विरोध भी किया। वहीं डोईवाला कोतवाल को ज्ञापन भी सौंपा। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिवप्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में कार्यकत्र्ता भानियावाला चौक में एकत्रित हुए। यहां से कान्हरवाला, हरिद्वार तिराहा, फ्लाईओवर के पास खुलने जा रहे शराब के ठेके स्थल तक रैली निकाली। 

    यह भी पढ़ें-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक का दौरा छह अप्रैल से, रैलियों को भी करेंगे संबोधित

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें