Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun: रायपुर वार्ड में डीएम के आदेश पर नगर निगम ने ध्वस्त किया अतिक्रमण, महिला ने अपने घर के बाहर कब्जाई थी सड़क

    By Vijay joshiEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 08:24 AM (IST)

    Encroachment Demolished रायपुर वार्ड में साईग्रेस एकेडमी के पास एक महिला ने अपनी भूमि से बाहर सार्वजनिक रास्ते पर करीब 10 फीट तक कब्जा कर गेट बना दिया ...और पढ़ें

    Hero Image
    Encroachment Demolished : डीएम के आदेश पर नगर निगम ने ध्वस्त किया अतिक्रमण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Encroachment Demolished : रायपुर वार्ड में एक महिला की ओर से नगर निगम की सड़क पर गेट बनाकर किए गए कब्जे को आखिरकार तोड़ दिया गया है। काफी समय से क्षेत्रवासियों की ओर से शिकायत किए जाने के बावजूद नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं जा रही थी। जिस पर क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से शिकायत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी के आदेश पर नगर निगम की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान कुछ राजनीतिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया।

    महिला ने सार्वजनिक रास्ते पर किया था कब्जा

    रायपुर वार्ड नंबर-3 में साईग्रेस एकेडमी के पास एक महिला ने अपनी भूमि से बाहर सार्वजनिक रास्ते पर करीब 10 फीट तक कब्जा कर गेट बना दिया थ। क्षेत्रवासियों ने पहले नगर निगम से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद जिलाधिकारी को शिकायत दी गई।

    क्षेत्रवासियों का आरोप था कि महिला की ओर से नगर निगम की करीब ढाई सौ गज जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। मामले में संबंधित पटवारी व क्षेत्रीय कर निरीक्षक की ओर से पूर्व में मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट नगर निगम में बीते 30 सितंबर को प्रस्तुत की जा चुकी थी। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि सड़क पर गेट लगाकर अवैध कब्जा किया गया है।

    नगर निगम की ओर से खानापूर्ति के लिए आरोपित महिला को नोटिस तो भेजा गया, लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    यह भी पढ़ें - अतिक्रमण मामले में कार्रवाई के विरोध में आठ को उत्तराखंड बंद का आह्वान, बार काउंसिल ने पारित किया प्रस्ताव

    जिलाधिकारी सोनिका ने मामले में नगर निगम को कार्रवाई के आदेश दिए। जिस पर शुक्रवार को नगर निगम की टीम अतिक्रमण ध्वस्त करने पहुंची। विरोध की आशंका के चलते पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात की गई। क्षेत्र के एक नेता ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया और निगम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

    यह भी पढ़ें - Nainital News: पर्वतीय क्षेत्रों में अतिक्रमण और नोटिस का डर, दावा - दस्तावेज होने पर भी हो रही कार्रवाई