Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश : बोनस की मांग को लेकर उसके नर्सिंग आफिसर आंदोलन की राह पर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 03 Nov 2021 04:46 PM (IST)

    नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन एम्स ऋषिकेश ने एम्स प्रशासन पर तानाशाही का रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए दीपावली का बोनस न दिए जाने का विरोध किया है। सभी लोग विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम कर रहे है।

    Hero Image
    ऋषिकेश में बोनस की मांग को लेकर उसके नर्सिंग आफिसर आंदोलन की राह पर।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन एम्स ऋषिकेश ने एम्स प्रशासन पर तानाशाही का रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए दीपावली का बोनस न दिए जाने का विरोध किया है। सभी लोग विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नर्सिंग एसोसिएशन डेवलपमेंट एसोसिएशन एम्स ऋषिकेश के अध्यक्ष प्रकाश चंद मीणा ने बताया कि अन्य सभी संस्थानों में दीपावली का बोनस वितरित हो गया है। लेकिन, एम्स ऋषिकेश ने बोनस वितरण संबंधी आदेश जारी नहीं किए गए हैं। इस संबंध में सक्षम अधिकारियों से कई बार वार्ता की गई है लेकिन एम्स प्रशासन अपनी जिद पर कायम है। दीपावली बोनस से संबंधित दस्तावेजों का वितरण भी किया गया है, फिर भी बोनस नहीं दिया गया है।

    उन्होंने बताया कि एम्स प्रशासन के खिलाफ एम्स के सभी नर्सिंग आफिसर दीपावली में विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। बुधवार से यह विरोध कर दिया गया है। यदि शीघ्र बोनस नहीं दिया तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सभी लोग काली फीती बांधकर काम करने का फोटो शेयर करने का काम कर रहे हैं।

    ---------------------------------- 

    उपचुनाव में मिली जीत पर कांग्रेस ने मनाया जश्न

    उपचुनाव में मिली जीत से कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित है। खासकर पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में मिली उपचुनाव की जीत से उत्तराखंड में भी कांग्रेस को भाजपा की हार नजर आ रही है। जिसको लेकर आज कांग्रेस के कार्यकर्त्‍ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर मिठाई वितरण कर खुशी का इजहार किया।

    नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव में मिली जीत से उत्तराखंड के कांग्रेसी कार्यकर्त्‍ताओं में और अधिक ऊर्जा का संचार हुआ है निश्चित ही उत्तराखंड में भी कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल व गोपाल शर्मा ने कहा कि जनता भाजपा के झूठ को पहचान चुकी है। हिमाचल के चुनाव नतीजे भाजपा की महंगाई देने वाली सरकार के खिलाफ जनता का जनादेश है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेत्री सोनी कुरेशी, इलियास अली, छात्र नेता अजय रावत, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भारत भूषण कौशल, नवनीत प्रजापति, सभासद बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें:- केदारनाथ विधायक मनोज रावत पर कर्मचारी से हाथापाई का आरोप, हेली कंपनियों ने हवाई सेवाएं की बंद