Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSA अजित डोभाल पत्नी संग उत्तराखंड दौरे पर, मां ज्वाल्पा का लिया आशीर्वाद; देखें तस्वीरों में

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 23 Oct 2020 06:33 PM (IST)

    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इनदिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं। वे गुरुवार को निजी कार्यक्रम के तहत परमार्थ निकेतन पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। इस दौरान किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई।

    NSA अजित डोभाल पत्नी संग उत्तराखंड दौरे पर।

    देहरादून, जेएनएन। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इनदिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं। वे गुरुवार को निजी कार्यक्रम के तहत परमार्थ निकेतन पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। इस दौरान किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई। उनके आगमन को लेकर परमार्थ निकेतन में सुबह से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसए अजित डोभाल शुक्रवार की सुबह परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में पत्नी संग यज्ञ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विश्व शांति के लिए यज्ञ में आहुतियां डालीं। 

    ऋषिकेश का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अजित डोभाल पौड़ी गढ़वाल स्थित अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए। इस बीच उन्होंने पत्नी के साथ ज्वाल्पा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के मुख्य पुजारी नवीन चंद्र अंथवाल और सुरेंद्र कुकरेती ने पूजा संपन्न करवाई। 

    पूजा से पहले दंपति ने हरियाली माता के दर्शन किए और पूजा की। करीब एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से बाहर रखा गया। इसके बाद एनएसए अजीत डोभाल ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से वार्ता भी की। 

    इस मौके पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अंथवाल भी मौजूद रहे। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शुक्रवार सुबह परमार्थ निकेतन में विश्व शांति के लिए यज्ञ में आहुति डाली थी, जिसके बाद वे यहां से अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुए।  

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पत्नी संग ज्वाल्पा देवी के किए दर्शन, हरियाली माता से भी लिया आशीर्वाद

    comedy show banner
    comedy show banner