Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब छात्र घर बैठे दे पाएंगे ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट, रिमोट प्रोक्टर्ड के तहत होगी परीक्षा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2020 07:05 PM (IST)

    एनएलयू दिल्ली में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाला ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एलेट) भी इस बार ऑनलाइन मोड पर होगा।

    अब छात्र घर बैठे दे पाएंगे ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट, रिमोट प्रोक्टर्ड के तहत होगी परीक्षा

    देहरादून, जेएनएन। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाला ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एलेट) भी इस बार ऑनलाइन मोड पर होगा। परीक्षा 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी। नयी व्यवस्था के तहत अभ्यर्थी रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड के तहत घर बैठे परीक्षा दे पाएंगे। परीक्षा का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दिया गया है। बता दें, प्रॉक्टर्ड मोड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें परीक्षार्थियों के लैपटॉप में लगे कैमरे के जरिए उनकी आंखों की पुतली, नई विंडो खोलने सहित, बॉडी मूवमेंट आदि को ट्रैक किया जाता है। इससे उनपर नजर रखी जाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थियों की सहूलित और उन्हें प्रॉक्टर्ड मोड से वाकिफ कराने के लिए एनएलयू मॉक टेस्ट और वेबिनार का आयोजन जल्द करेगी। एनएलयू में दिल्ली के छात्रों के लिए 50 फीसदी आरक्षण पर दिल्ली हाईकोर्ट की रोक के बाद सीट आरक्षण संबंधी जानकारी भी नए सिरे से वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थियों को परीक्षा से विड्रो करने का भी विकल्प दिया गया है। इसके लिए एक जुलाई से सात जुलाई तक लिंग एक्टिवेट होगा। ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी बढ़ाकर सात जुलाई कर दी गई है। एडमिट कार्ड 27 जुलाई को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे

    राज्य मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य कर्मियों की पीठ थपथपाई 

    कोरोना संक्रमण के खिलाफ छिड़ी जंग में अग्रिम मोर्चे पर डटे चिकित्सकों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की सराहना राज्य मंत्रिमंडल ने भी की है। कोरोनाकाल के दौरान फ्रंटलाइन के इन कर्मवीरों ने अस्पतालों से लेकर सैंपलिंग, क्वारंटाइन सेंटर और होम क्वारंटाइन आदि से जुड़े कार्यों को देखते हुए सरकार गदगद हैं। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने पत्र लिखकर स्वास्थ्य महानिदेशक को दी है।

    यह भी पढ़ें: CLAT 2020: 22 अगस्त को ऑनलाइन मोड से होगी क्लैट की परीक्षा, अधिसूचना जारी 

    इसके बाद स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के निदेशक, सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अस्पतालों के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य को पत्र भेजा है। कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा मंत्रिमंडल ने की है। कोरोना संकट के दौरान कार्मिकों द्वारा पूर्ण मनोयोग, कर्तव्यनिष्ठा, लग्नशीलता के साथ ही क्षमता से कार्यों की सराहना की गई है। कहा कि मंत्रिमंडल द्वारा की गई इस सराहना से संबंधित सूचना को संबंधित कार्यालयों और चिकित्सालयों पर चस्पा किया जाए।

    यह भी पढ़ें: फीस को लेकर छात्रों और अभिभावकों को तंग करने वाले निजी स्कूलों पर होगी सख्त कार्रवाई