Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड: अब दो हजार रुपये में कर सकेंगे हवाई सफर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jan 2018 03:24 PM (IST)

    उत्तराखंड में तीन हवाई और दस स्थानों पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। हवाई सेवा का किराया भी काफी कम होगा। पंद्रह सौ से दो हजार रुपये में इसका लाभ उठाया जा सकेगा।

    उत्तराखंड: अब दो हजार रुपये में कर सकेंगे हवाई सफर

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: केंद्र ने उड़ान योजना के पहले चरण में उत्तराखंड में तीन हवाई व दस हेली सेवाओं को मंजूरी देते हुए इनके मार्ग भी निर्धारित कर दिए हैं। हालांकि, इसमें अभी देहरादून-पंतनगर का बहुप्रतीक्षित हवाई मार्ग शामिल नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि इसे भी जल्द मंजूरी मिल जाएगी। केंद्र से अनुमति मिलने के बाद अब निर्धारित रूटों पर हवाई जहाज का किराया 1500 रुपये से दो हजार रुपये और हेलीकॉप्टर सेवाओं का किराया तीन हजार से 4500 रुपये के बीच रहेगा। ये  सेवाएं मार्च से शुरू होने की उम्मीद है।

    नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड के विभिन्न मार्गों में हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए विभिन्न कंपनियों की निविदाएं खोली गई। इसके बाद पहले चरण में तीन हवाई सेवा व दस हेली सेवाओं के लिए मार्ग खोले गए हैं। 

    एयर डेक्कन तीन हवाई व चार हेली सेवाओं का संचालन करेगा। वहीं, पवनहंस छह स्थानों पर हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन करेगा। उड़ान योजना के तहत पहले प्रदेश में अक्टूबर से देहरादून व पंतनगर के बीच हवाई सेवा संचालित होनी थी, मगर कुछ कारणों से यह शुरू नहीं हो पाई है।

    अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि दूसरे चरण में अन्य स्थानों के लिए भी हवाई व हेली सेवाओं के लिए अनुमति मिलने की उम्मीद है। 

    इन तीन मार्गों पर चलेंगी हवाई सेवाएं

    हिंडन-पिथौरागढ़-हिंडन

    देहरादून-पिथौरागढ़-देहरादून

    पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर

    इन मार्गों पर हेलीकॉप्टर सेवाएं

    -सहस्रधारा-गौचर-सहस्रधारा

    -सहस्रधारा-चिन्यालीसौड़-सहस्रधारा

    -हल्द्वानी-धारचूला-हल्द्वानी

    -हल्द्वानी-हरिद्वार-हल्द्वानी

    -देहरादून-मसूरी-देहरादून

    -देहरादून-रामनगर-देहरादून

    -रामनगर-पंतनगर-रामनगर

    -पंतनगर-नैनीताल-पंतनगर

    -पंतनगर-अल्मोड़ा-पंतनगर

    -अल्मोड़ा-पिथौरागढ़-अल्मोड़ा

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में इसी वर्ष शुरू होंगी हेली सेवाएं

    यह भी पढ़ें: इस साल प्रधानमंत्री कौशल विकास से निखरेगा 22 हजार युवाओं का भविष्‍य