Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी नहीं कि दक्षिणमुखी मकान खराब हो: पंकज

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Mar 2021 04:44 AM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में इस बार योग व अध्यात्म के अलावा ज्योतिष को शामिल किया गया है। जिसमें विशेष तौर से आमंत्रित विश्व प्रसिद्ध अंक ज्योतिषी व वास्तु विशेषज्ञ पंकज कलखुड़िया साधकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

    Hero Image
    जरूरी नहीं कि दक्षिणमुखी मकान खराब हो: पंकज

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में इस बार योग व अध्यात्म के अलावा ज्योतिष को शामिल किया गया है। जिसमें विशेष तौर से आमंत्रित विश्व प्रसिद्ध अंक ज्योतिषी व वास्तु विशेषज्ञ पंकज कलखुड़िया साधकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलखुड़िया ने बताया कि अंक ज्योतिष का हमारे जीवन से एक गहरा रिश्ता है। वास्तु के बारे में उन्होंने बताया कि नागरिकों में इस बात का भ्रम फैला हुआ है कि दक्षिणमुखी मकान हमारे लिए खराब होता है। अगर ऐसा होता तो हमारे देश में दक्षिण दिशा का हिस्सा सबसे समृद्धि शाली नहीं होता। उन्होंने बताया कि रोजाना के जीवन में छोटे छोटे साधारण उपायों को करने से हमारे जीवन में बड़े-बड़े परिवर्तन आते हैं। हमारा कौन सा ग्रह खराब है, जानने का आसान तरीका है कि हम ये जान लें कि हमारा कौन सा रिश्ता अधिकतर खराब रहता है। वो गृह हमारा सबसे अधिक खराब रहता है। हमारा हर रिश्ता अलग-अलग ग्रह को जोड़ता है। उन्होंने बताया कि पिता सूर्य, माता चन्द्र, भाई मंगल व शनि ताऊ, बहन व बुध जबकि केतु दादा, राहू ससुराल पक्ष को बोध कराता है।

    -------------

    सुमित कुटानी की धुन पर झूमे योग साधक

    अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की चौथी संध्या संगीत के वाद्यों में अनूठा वाद्य हैंडपैन के जादूगर सुमित कुटानी और कथक नृत्य के लिए मशहूर त्रिभुवन महाराज के नाम रही। गढ़वाल मंडल विकास निगम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के मुख्य हैंगर में सांस्कृतिक संध्या का आरंभ हैंड पैन वाद्य के जादूगर सुमित कुटानी ने किया। इस अनूठे वाद्य पर सुमित ने कई धुनें बजाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। करीब एक घंटे तक चली प्रस्तुति ने दर्शकों को पूरे समय बांधे रखा। इसके बाद कथक नृत्य के लिए प्रख्यात त्रिभुवन महाराज व उनकी टीम ने मंच संभाला। प्रसिद्ध कथक गुरुपंडित बिरजू महाराज के पोते पंडित त्रिभुवन महाराज व उनकी टीम ने शानदार एकल व सामूहिक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक डॉ. आशीष चौहान, महाप्रबंधक (पर्यटन) जितेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (प्रशासन) अवधेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक (वित्त) अभिषेक कुमार आनंद आदि मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner