Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम रेल सर्किट विकसित करना बड़ी चुनौती

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 03:01 AM (IST)

    उत्तर रेलवे महाप्रबंधक टीपी सिंह ने कहा कि चारधाम रेल सर्किट विकसित करना रेलवे का ड्रीम प्रोजेक्ट है लेकिन ऊंचाई तक रेल को पहुंचाना बड़ी चुनौती है।

    Hero Image
    चारधाम रेल सर्किट विकसित करना बड़ी चुनौती

    जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्तर रेलवे महाप्रबंधक टीपी सिंह ने कहा कि चारधाम रेल सर्किट विकसित करना रेलवे का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन ऊंचाई तक रेल को पहुंचाना बड़ी चुनौती है। इसमें उत्तराखंड के कमजोर पहाड़ भी मुख्य बाधा हैं। कहा कि रेलवे चारधाम रेल सर्किट परियोजना विकसित करने की संभावनाएं तलाश रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को वर्ष 2024 के तय समय तक पूरा कर लिया जाएगा। न्यू ऋषिकेश व वीरभद्र स्टेशन भी इस वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार शाम को दून स्टेशन में पत्रकारों से रूबरू टीपी सिंह ने बताया कि रेलवे भी चाहता है कि रेल को चारधाम से जोड़ा जाए, लेकिन इसके लिए गहन अध्ययन की आवश्यकता है, क्योंकि उत्तराखंड के पहाड़ बेहद कमजोर हैं। पहाड़ दरकने के कारण यहां भूस्खलन की समस्या बनी रहती है। उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के बारे में बताया कि यह रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल है। इस परियोजना को वर्तमान में तेजी दी गई है। परियोजना में 125 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जानी है। नटराज चौक के समीप न्यू ऋषिकेश स्टेशन का निर्माण व कैनाल गेट (आइडीपीएल) के समीप वीरभद्र स्टेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके बाद अन्य स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। रेल लाइनों में जानवरों की मौतों की घटनाओं पर उन्होंने बताया कि इसके लिए ट्रैक के दोनों तरफ विशेष पौधे लगाए जाएंगे, जिससे गोवंश व अन्य जानवर लाइन के पास नहीं आएंगे। इस मौके पर उत्तर रेलवे के जीएम व डीआरएम तरुण प्रकाश, मंडल वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक रेखा शर्मा, स्टेशन अधीक्षक, एसडी डोभाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस नेगी व कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। दून से चलेगी 24 कोच की ट्रेन

    डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया कि दून स्टेशन में यात्री सुविधाओं को तेजी से विस्तार दिया जा रहा है। यहां अतिरिक्त एस्क्लेटर व लिफ्ट लगाई जाएगी। प्लेटफार्म का विस्तार होगा, जिसके बाद यहां से 24 कोच की ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से प्लेटफार्म को सीसीटीवी से लैस भी किया जा रहा है। उन्होंने आरपीएफ के पास बैरक न होने की समस्या को भी दूर करने का आश्वासन दिया। वहीं, उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे स्टेशन व लाइन पर कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माने का प्रावधान भी किया जाएगा।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप