Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: उत्तराखंड के मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चे कर रहे पढ़ाई, मामले ने पकड़ा तूल; अब शासन हुआ सतर्क

    By kedar duttEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 05:30 AM (IST)

    उत्तराखंड के मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों के पढने का विषय सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसी वर्ष 20 जनवरी को शासन को पत्र भेजा था। पिछले माह आयोग ने मदरसा शिक्षा परिषद को निर्देश दिए थे कि वह उन मदरसों की विस्तृत जांच करे जहां गैर मुस्लिम बच्चे पढ़ रहे हैं। इस पर परिषद की ओर से जवाब भेजा गया है।

    Hero Image
    उत्तराखंड के मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चे कर रहे पढ़ाई, मामले ने पकड़ा तूल

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में संचालित मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों की पढ़ाई का मामला तूल पकड़ गया है। राज्य में मदरसा शिक्षा परिषद में 415 मदरसे पंजीकृत हैं, जिनमें से हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिलों के 30 मदरसों में 749 गैर मुस्लिम बच्चे भी पढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तराखंड शासन से पूछा है कि मदरसों में जा रहे गैर मुस्लिम बच्चों को स्कूलों में क्यों दाखिला नहीं दिलाया गया। इस समेत अन्य बिंदुओं पर प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण को नौ नवंबर को आयोग के समक्ष पेश होकर जवाब देना है। सूत्रों के अनुसार आयोग में दिए जाने वाले जवाब के संबंध में इन दिनों कसरत चल रही है।

    20 जनवरी को शासन को पत्र भेजा था

    राज्य के मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों के पढने का विषय सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसी वर्ष 20 जनवरी को शासन को पत्र भेजा था। पिछले माह आयोग ने मदरसा शिक्षा परिषद को निर्देश दिए थे कि वह उन मदरसों की विस्तृत जांच करे, जहां गैर मुस्लिम बच्चे पढ़ रहे हैं।

    इस पर परिषद की ओर से जवाब भेजा गया कि 30 मदरसों में 749 गैर मुस्लिम बच्चे पढ़ रहे हैं। इनके अभिभावकों की इच्छा से ही इन्हें मदरसों में प्रवेश दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि मदरसे आरटीई के अंतर्गत स्कूलों की श्रेणी में नहीं आते।

    मदरसों में यहां पढ़ रहे गैर मुस्लिम छात्र

    जिला,               मदरसे, अध्यनरत छात्र, गैर मुस्लिम छात्र

    हरिद्वार,               21,           5435,            623

    ऊधम सिंह नगर,   08,          1851,             122

    नैनीताल,               01,          113,                04

    धर्म प्रचार की शिकायत पर होगी कार्रवाई: कासमी

    उत्तराखंड में मदरसा शिक्षा परिषद में पंजीकृत मदरसों में धार्मिक शिक्षा देने के साथ ही एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम निर्धारित है। इसके बावजूद अधिकांश मदरसे धार्मिक शिक्षण संस्थान तक सीमित होकर रह गए हैं। मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि मदरसों में पढऩे वाले बच्चों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोडऩा परिषद का उद्देश्य है। यदि किसी मदरसे में धर्म प्रचार की कोशिश आदि की कोई शिकायत सामने आती है तो ऐसे मामलों में प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    वक्फ बोर्ड के दायरे में आएं सभी मदरसे : शम्स

    राज्य में पंजीकृत 415 मदरसों में से केवल 117 ही उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के दायरे में हैं। इसके अलावा सौ के लगभग गैर पंजीकृत मदरसे भी संचालित हैं। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि शरीयत कानून के अनुसार चंदे के रूप में लिए पैसे से अर्जित संपत्ति शरन-ए-वक्फ होगी। इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है।

    उनका कहना है कि इसके लिए सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए। इससे मदरसों के साथ ही अन्य परिसंपत्तियों के वक्फ बोर्ड के दायरे में आने पर सही तस्वीर सामने आएगी। साथ ही इन पर नियंत्रण भी बेहतर ढंग से हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस विषय पर वार्ता के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है।