Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    केंद्रीय टीम के समक्ष स्कूलों की क्षति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे नोडल अधिकारी, आपदा से हुई क्षति का करेंगे आकलन

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    मानसून 2025 में उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार की टीम 8-9 सितंबर को दौरा करेगी। शिक्षा विभाग ने राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं जो टीम को 72 करोड़ से अधिक के नुकसान की रिपोर्ट पेश करेंगे। ये अधिकारी नुकसान का आकलन करेंगे और प्रभावित ढांचों की जानकारी देंगे।

    Hero Image
    केंद्रीय टीम के समक्ष स्कूलों की क्षति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे नोडल अधिकारी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। मानसून सीजन 2025 में उत्तराखंड राज्य को प्राकृतिक आपदाओं से हुई क्षति का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार की अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम आठ से नौ सितंबर को राज्य का भ्रमण करेगी। टीम विभिन्न जिलों में जाकर क्षति का निरीक्षण करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से राज्य एवं जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है। जो टीम के समक्ष विभाग को हुई करीब 72 करोड़ से अधिक के नुकसान की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत उपनिदेशक जगदीश प्रसाद काला को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है।

    वहीं, सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) जनपद स्तरीय सह-नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। ये सभी नोडल अधिकारी जिलाधिकारी एवं केंद्रीय टीम के साथ समन्वय स्थापित कर विभागीय क्षति का आकलन प्रस्तुत करेंगे।

    साथ ही शिक्षा विभाग से जुड़ी आपदा प्रभावित संरचनाओं और संसाधनों की स्थिति को फोटो, वीडियो व दस्तावेजों के माध्यम से प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।

    निदेशालय ने कहा है कि केंद्रीय टीम के समक्ष विभागीय क्षति का मजबूत पक्ष रखने के लिए नोडल अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ समन्वित कार्यवाही सुनिश्चित करें।