Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा व्यवस्था को लेकर नोडल अधिकारी ने संभाला मोर्चा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 14 May 2022 08:56 PM (IST)

    चारधाम यात्रा के प्रमुख केंद्र ऋषिकेश में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के बाद व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उपजिलाधिकारी व नोडल अधिकारी ...और पढ़ें

    Hero Image
    यात्रा व्यवस्था को लेकर नोडल अधिकारी ने संभाला मोर्चा

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के प्रमुख केंद्र ऋषिकेश में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के बाद व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उपजिलाधिकारी व नोडल अधिकारी यात्रा शैलेंद्र सिंह नेगी ने मोर्चा संभाला। बस टर्मिनल कंपाउंड, श्रद्धालुओं के पड़ाव स्थल, परिवहन विभाग की चेकपोस्ट सभी जगह का उन्होंने निरीक्षण किया। व्यापारिक संस्थाओं, होटल एसोसिएशन के साथ बैठक कर बेहतर व्यवस्था बनाने पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर सभागार में व्यापारिक संस्थाओं, होटल एसोसिएशन, टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए

    नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी लोग सहयोग करते हुए आपस में समन्वय बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों और होटलों में रेट लिस्ट लगाया जाना जरूरी है। टूर एवं ट्रेवल एजेंसियां चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों का पंजीकरण कराने के बाद ही उनकी बुकिग करें।

    देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट में दो बार सफाई, घाट पार्किंग पर गड्ढों की मरम्मत कराने की मांग की। एसडीएम ने कहा पूरे शहर में 24 घंटे पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ राजकीय चिकित्सालय में दवा और चिकित्सकों की पर्याप्त संख्या होनी जरूरी है। हरिद्वार मार्ग पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जाए। बैठक में तहसीलदार अमृता शर्मा, नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, सहायक नगर आयुक्त आनंद सिंह मिश्रवाण, एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के संजीव गोयल, नरेंद्र शर्मा, अंशुल अरोड़ा, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

    ---------------

    ट्रिप कार्ड समस्या का किया निदान

    उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने भद्रकाली में परिवहन विभाग की चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। परिवहन विभाग की ओर से ट्रिप कार्ड व्यवस्था को फिर से लागू किए जाने के बाद भद्रकाली से लेकर ढालवाला तक जाम की समस्या पैदा हो गई। उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात की। वार्ता के बाद यह तय हुआ कि ट्रिप कार्ड में वाहन में सवार प्रत्येक यात्री का नाम शामिल करने की बजाय यात्रियों के ग्रुप लीडर का एक नाम और उसके साथ यात्रियों की संख्या को शामिल करते हुए व्यवस्था बनाई जाए।

    ---------------

    श्रद्धालुओं के साथ किया संवाद

    उप जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बस टर्मिनल कंपाउंड पहुंचकर यहां के प्रतीक्षालय और रैन बसेरा में रुके श्रद्धालुओं से सीधा संवाद किया उन्होंने यहां पर 20 ग्रुप लीडर से बात की। श्रद्धालुओं ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई। जिनका उन्होंने मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि पंजीकरण में दर्शन की तिथि के मुताबिक ही वह अपना यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित करें।