टोल प्लाजा पर देहरादून जिले में पंजीकृत निजी वाहनों को रियायत नहीं
जो लोग अपनी निजी कार से रोजाना या अक्सर लच्छीवाला से आवागमन करते हैं उन्हें किसी तरह की रियायत नहीं है। फिर चाहे उनका वाहन जिले में ही पंजीकृत क्यों न हो। एकल यात्रा पर 85 रुपये व 24 घंटे के भीतर वापस आने पर 125 रुपये अदा करने होंगे।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जो लोग अपनी निजी कार से रोजाना या अक्सर लच्छीवाला से आवागमन करते हैं, उन्हें किसी तरह की रियायत नहीं है। फिर चाहे उनका वाहन जिले में ही पंजीकृत क्यों न हो। ऐसे चालकों को एकल यात्रा पर 85 रुपये व 24 घंटे के भीतर वापस आने पर 125 रुपये अदा करने होंगे। दूसरी तरफ छोटे कमर्शियल वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए एकल यात्रा का शुल्क 40 रुपये रखा गया है। निजी वाहनों को छूट से बाहर रखना किसी के गले नहीं उतर रहा। टोल टैक्स को लेकर हो रहे विरोध का एक प्रमुख कारण यह अटपटा शुल्क भी है।
एनएचएआइ के अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि देहरादून का अधिकांश भाग 20 किलोमीटर के दायरे में आ रहा है, लिहाजा लच्छीवाला से रोजाना आवागमन करने वाले व्यक्ति 275 रुपये के शुल्क पर मासिक पास बनवा सकते हैं। इस बात को मान भी लिया जाए, तो मासिक पास की व्यवस्था रोजाना आवागमन के लिए उचित लग सकती है। फिर भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं, जो रोजाना की जगह कभी-कभार ही यहां से गुजरते हैं। फिर भी माह में उनके एक-आध चक्कर लग जाते हैं। ऐसे में मासिक पास प्राप्त करने में उन पर हर माह 275 रुपये जमा कराने का बोझ जरूर रहेगा। अधिकतर लोग की यही मांग है कि जिले में पंजीकृत वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा जाए। ताकि वह टोल टैक्स के नाम खुद की प्रताड़ना न महसूस करें।
मासिक पास के दायरे में यह क्षेत्र
देहरादून की तरफ
- लच्छीवाला से मोहब्बेवाला के पास तक।
- लच्छीवाला से बल्लूपुर चौक तक
- लच्छीवाला से महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज तक।
- लच्छीवाला से जाखन के पास तक।
- लच्छीवाला से सहस्रधारा से दो किमी पहले तक।
ऋषिकेश की तरफ
- लच्छीवाला से रानीपोखरी के पास तक। (आबादी क्षेत्र भी अधिकतम यहीं तक है)
हरिद्वार की तरफ
- लच्छीवाला से नेपाली फार्म से पहले तक।
20 किमी से बाहर 2765 का मासिक पास
जिले में पंजीकृत जो वाहन चालक 20 किमी के दायरे से बाहर रहते हैं, उन्हें 275 रुपये पर मासिक पास नहीं मिलेगा। इस दायरे से बाहर भी बड़ी आबादी निवास करती है और उनका भी लच्छीवाला से आवागमन होता रहता है। जौलीग्रांट अस्पताल व ऋषिकेश एम्स के लिए ही तमाम लोग यहां से गुजरते हैं। ऐसे में इन व्यक्तियों के पास 85 रुपये एकल व 125 रुपये में रिटर्न यात्रा का विकल्प है। या तो यह व्यक्ति 2765 रुपये देकर पास बनवाने को विवश रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।