Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Update: उत्तराखंड में अब हजार से कम सक्रिय मामले, शुक्रवार को मिले 92 केस

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 07:43 PM (IST)

    उत्तराखंड में कोरोना के 92 नए मामने आए सामने आए हैं। वहीं 106 ने कोरोना को मात दी है। वर्तमान में राज्य में 934 सक्रिय मरीज हैं। देहरादून में सबसे अधिक 268 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमित 7679 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है।

    Hero Image
    उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 92 केस।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। राहत की बात ये है कि सक्रिय मामलों का बोझ भी अब लगातार कम हो रहा है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार से नीचे आ गई है। कोरोना संक्रमित 7679 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलवक्त राज्य में 934 सक्रिय मामले हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 268 और हरिद्वार में 140 सक्रिय मामले हैं। इधर, शुक्रवार को राज्य में 92 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है। 106 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में सबसे ज्यादा 26 लोग संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा में छह, हरिद्वार में 24, चंपावत में दो, उत्तरकाशी में पांच व पौड़ी गढ़वाल में 10 लोग की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं, पिथौरागढ़ में दो, चमोली में एक, रुद्रप्रयाग में एक, नैनीताल में सात, ऊधमसिंह नगर और टिहरी में चार नए मामले आए हैं। बागेश्वर में कोई नया मरीज नहीं मिला है।