Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावारिस नवजात शिशु मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश: BCA छात्रा ने जन्म देकर छोड़ा था बच्चा, पुलिस को खुद किया था कॉल

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 09:17 AM (IST)

    देहरादून में एक बीसीए छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक नवजात शिशु को लावारिस छोड़ दिया। उन्होंने खुद चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित किया। पुलिस ने जांच के बाद शिशु की माँ का पता लगाया जो एक निजी कॉलेज में पढ़ती है। पारिवारिक मजबूरी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस परिवारों से पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: एक विश्वविद्यालय से बीसीए कर रही एक छात्रा ने बच्ची को जन्म देने के बाद प्रेमी के साथ मिलकर उसे लावारिस हालत में छोड़ दिया। बच्ची को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए खुद ही चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन कर बच्ची के लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने तत्काल नवजात को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को मौके पर बुलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को शिशु निकेतन केदार पुरम में दाखिल कराया। जांच के बाद पुलिस ने दो दिन के नवजात के रहस्य से पर्दा उठाकर नवजात को जन्म देने वाली मां का पता लगा लिया।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्लेमेनटाउन स्थित पंत मार्ग के पीछे वाली गली में एक नवजात लावारिस हालत में पड़ा है।

    पुलिस ने क्लेमेनटाउन क्षेत्र से मिले दो दिन के नवजात के रहस्य से उठाया पर्दा

    प्रकरण की सवेदनशीलता को देखते हुए थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन मोहन सिंह को प्रकरण की गहनता से जांच व इस कृत्य को अंजाम देने वालों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने के निर्देश जारी किए। थाना क्लेमेनटाउन पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से संदिग्धों के संबंध में जानकारी जुटाई। जांच के दौरान पता चला कि गुरुवार की रात को एक स्कूटी पर एक लड़का व एक लड़की घटनास्थल की ओर आए व नवजात को वहां छोड़कर फरार हो गए।

    दो जुलाई को एक अस्पताल में दिया था बच्चे को जन्म, प्रेमी के साथ मिलकर छोड़ा

    जांच के दौरान नवजात के संबंध में सूचना देने वाले के नंबर की गहनता से जांच करने पर ज्ञात हुआ कि बच्चे को जन्म देने वाली छात्रा व उसके प्रेमी ने ही रात्रि में नवजात को सड़क किनारे छोडने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन किया था। शक होने के चलते फोन करने वाले से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बच्ची उसकी प्रेमिका की है।

    बच्ची को जन्म देने वाली मां एक निजी कॉलेज में पढती है तथा दोनों के बीच पिछले पांच-छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस दौरान छात्रा गर्भवती हो गई। दो जुलाई को छात्रा ने नवजात बालिका को जन्म दिया। पारिवारिक मजबूरी के कारण छात्रा व उसका प्रेमी नवजात को सडक किनारे छोड़ दिया और खुद ही नवजात पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस ने युवक व युवती के स्वजनों को बुलाया। दोनों से विस्तृत पूछताछ कर काउंसलिंग की जा रही है।