Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून अस्पताल में समय से ऑपरेशन के लिए बनेगा प्रोटोकाल, मरीजों को नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन

    देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑपरेशन की लंबी वेटिंग से परेशान मरीजों को राहत मिलेगी। कॉलेज प्रशासन नया सर्जरी प्रोटोकॉल बनाने जा रहा है जिससे ऑपरेशन समय पर होंगे। प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने चिकित्सकों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की। कैंसर विभाग के डॉक्टरों को चेतावनी दी गई और हेमेटोलॉजी जांच रिपोर्ट की समस्या भी दूर की गई।

    By Sukant mamgain Edited By: Ashish Mishra Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:47 AM (IST)
    Hero Image
    दून अस्पताल में समयबद्ध आपरेशन के लिए बनेगा प्रोटोकाल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑपरेशन की लंबी वेटिंग से मरीजों को राहत दिलाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए अब एक नया सर्जरी प्रोटोकाल तैयार किया जाएगा, जिससे ऑपरेशन समयबद्ध तरीके से हो सकें और मरीजों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने सर्जिकल विभागों के चिकित्सकों के साथ बैठक की। बैठक में विस्तार से चर्चा हुई कि अलग-अलग भवन और मंजिल पर ऑपरेशन कक्ष (ओटी) संचालित होने के कारण एनेस्थीसिया विभाग पर अतिरिक्त दबाव रहता है।

    एनेस्थेसिस्ट को शल्य चिकित्सा के अलावा शिक्षण और आइसीयू से संबंधित कार्य भी देखने पड़ते हैं। ऐसे में एनेस्थीसिया का सही कार्य विभाजन बहुत जरूरी है। ओटी टेबल के बंटावारे से संबंधित कुछ परेशानियां हैं।

    इस स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि सर्जरी प्रोटोकाल तैयार किया जाएगा। ताकि सभी विभागों की सर्जरी समय पर हो सके और मरीजों को परेशानी न उठानी पड़े। इस कार्य की जिम्मेदारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस बिष्ट को सौंपी गई है।

    वह संबंधित विभागों से समन्वय कर जल्द ही इसकी रूपरेखा तय करेंगे। इस दौरान उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस बिष्ट सहित सर्जिकल विभागों के डॉक्टर उपस्थित रहे।

    कैंसर विभाग के चिकित्सकों को प्राचार्य की कड़ी चेतावनी

    दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैंसर रोग विभाग में विवाद को लेकर मंगलवार को प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने दोनों चिकित्सकों को तलब किया और कड़ी चेतावनी दी। छुट्टियों के मुद्दे पर शुरू हुआ यह टकराव पहले मारपीट तक भी पहुंच चुका था। इस प्रकरण पर उच्चस्तर से भी नाराजगी जताई गई थी।

    बैठक में प्राचार्य ने साफ कहा कि यदि भविष्य में इस तरह का विवाद दोबारा हुआ तो सीधा शासन से कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की कार्य संस्कृति कतई बर्दाश्त नहीं होगी और मरीजों के इलाज में किसी भी हाल में दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

    रिपोर्टिंग की व्यवस्था दुरुस्त

    दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हेमेटोलॉजी जांच की रिपोर्ट को लेकर दिक्कत दूर हो गई है। बता दें कि अस्पताल में नयी मशीन स्थापित की गई है। जिसके साफ्टवेयर लिंकेज में दिक्कत के चलते रिपोर्ट मैनुअली बनानी पड़ रही थी। सैंपल पर क्यूआर कोड जनरेट करने में भी मुश्किल आ रही थी।

    इस वजह से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा था। उन्हें सैंपलिंग व रिपोर्टिंग के लिए इंतजार करना पड़ रहा था। पर अब व्यवस्था सुचारू हो गई है। जिससे मरीजों ने भी राहत की सांस ली है।