Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Cabinet : नए मुख्‍यमंत्री के साथ नया मंत्रिमंडल भी लेगा शपथ, ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Wed, 23 Mar 2022 08:10 AM (IST)

    Uttarakhand Cabinet 2022 New ministers list भाजपा के नेता विधायक दल चुने गए पुष्कर सिंह धामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री सहित पूर्ण 12 सदस्यीय मंत्री परिषद शपथ ग्रहण करेगी। कुछ नए चेहरों को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।

    Hero Image
    नए मुख्‍यमंत्री के साथ नया मंत्रिमंडल भी लेगा शपथ

    राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून: उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त करने के बाद भाजपा के नेता विधायक दल चुने गए पुष्कर सिंह धामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी के अलावा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री सहित पूर्ण 12 सदस्यीय मंत्री परिषद शपथ ग्रहण करेगी। कुछ नए चेहरों को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ सदस्यों की मंत्रिमंडल से छुट्टी 

    मंत्री परिषद में इस बार पिछले मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों की छुट्टी हो सकती है। ऐसे में नए चेहरों को अवसर देने के साथ सरकार में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है। चर्चा है कि धामी मंत्रिमंडल के 11 सदस्यों के नाम तय करने के मद्देनजर केंद्रीय नेतृत्व को सूची भेजी गई है। 

    ये हैं संभावित नाम

    इसमें सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, रेखा आर्य, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, चंदनरामदास, खजानदास, सौरभ बहुगुणा, ऋतु खंडूड़ी, उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, प्रीतम पंवार आदि के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं। मंत्रिमंडल के लिए किस-किसके नाम पर मुहर लगती है, इसे लेकर बुधवार सुबह तक ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

    ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

    जिनमें प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, चंदनरामदास, खजानदास, सौरभ बहुगुणा, ऋतु खंडूड़ी, उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, प्रीतम पंवार नए चेहरों के रूप में शामिल हो सकते हैं।

    धामी कैबिनेट की पहली बैठक आज

    शपथ ग्रहण के बाद बुधवार शाम को धामी कैबिनेट की पहली बैठक हो सकती है। धामी की पहली कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने संबंधी प्रस्ताव लाया जा सकता है। 

    पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के संकल्प से संबंधित प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव के दौरान इस आशय की घोषणा की भी थी।

    धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी हुई है।

    यह भी पढ़ें :- उत्‍तराखंड के 12वें मुख्‍यमंत्री होंगे पुष्‍कर सिंह धामी, बदला 21 साल पुराना इतिहास, पढ़ें इनके बारे में 10 खास बातें

    यह भी पढ़ें :- Uttarakhand News CM : तीन सियासी परीक्षाओं में पुष्कर सिंह धामी को खुद को करना होगा साबित