उद्यान विभाग में बाहर से होगी निदेशक की तैनाती
उद्यान विभाग के निदेशक का कार्यभार देख रहे अपर निदेशक से यह जिम्मेदारी हटाकर उनकी जगह प्रतिनियुक्ति पर बाहर से किसी विशेषज्ञ को बैठाने की तैयारी है।
राज्य ब्यूरो, देहरादून
उद्यान विभाग के निदेशक का कार्यभार देख रहे अपर निदेशक से यह जिम्मेदारी हटाकर उनकी जगह प्रतिनियुक्ति पर बाहर से किसी विशेषज्ञ को बैठाने की तैयारी है। इस पद के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। सरकार के इस फैसले से विभागीय अफसरों में बेचैनी का आलम है। हालांकि, वे इसे लेकर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे, मगर दबी जुबां यह सवाल जरूर उठाते हैं कि क्या विभाग का कोई अफसर इस काबिल नहीं है।
विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आए निदेशक डॉ.बीएस नेगी का कार्यकाल खत्म होने के बाद इस साल एक मार्च को विभाग के अपर निदेशक डॉ.आरसी श्रीवास्तव को निदेशक का प्रभार सौंपा गया था। अब अचानक सरकार ने विभाग में प्रतिनियुक्ति पर निदेशक की तैनाती के लिए एक अक्टूबर को विज्ञप्ति जारी कर कसरत शुरू कर दी है। इससे विभागीय अफसर भी सकते हैं।
हालांकि, उद्यान निदेशक का प्रभार देख रहे डॉ.श्रीवास्तव को इस जिम्मेदारी से मुक्त करने के पीछे कोई वजह नहीं बताई जा रही, मगर माना जा रहा कि उनकी कार्यशैली सरकार को रास नहीं आ रही। अब जबकि, औद्यानिकी के क्षेत्र में केंद्र सरकार तमाम योजनाओं के साथ ही बड़ी संख्या में निवेशकों ने इस क्षेत्र में रुचि दिखाई है तो सरकार की मंशा है कि इस पद पर प्रोफेशनल सोच वाले व्यक्ति को बैठाया जाए। इसी के मद्देनजर प्रतिनियुक्ति पर तैनाती को विज्ञप्ति जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।