ISBT के पब्लिक टॉयलेट में गई महिला, बाहर खड़े लोगों को सुनाई दी चीख; डॉक्टर को बुलाना पड़ा तुरंत
कर्णप्रयाग से अपने पति के साथ ऋषिकेश ISBT पहुंची एक नेपाली महिला को सार्वजनिक शौचालय में प्रसव पीड़ा हुई। ट्रांजिट कैंप में तैनात स्वास्थ्य विभाग के क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। पति के साथ कर्णप्रयाग से आई नेपाली मूल की महिला को आइएसबीटी स्थित सार्वजनिक शौचालय में प्रसव पीड़ा उठी। ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्रा पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को 108 सेवा की मदद से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। जहां दोनों स्वस्थ हैं।
ट्रांजिट कैंप स्थित चिकित्सा केंद्र के प्रभारी विजय गौड ने बताया कि रविवार सुबह करीब सवा दस बजे 21 वर्षीय नेपाल मूल की ज्योति अपने पति मनीष थापा के साथ कर्णप्रयाग, चमोली से आइएसबीटी परिसर ऋषिकेश पहुंची। आइएसबीटी पहुंचने के बाद महिला सार्वजनिक शौचालय चली गई। इस दौरान शौचालय में महिला को अचानक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
महिला की आवाज सुनकर पति और अन्य लोग वहां एकत्रित हो गए। लोगों ने इसकी सूचना चारधाम यात्रा बस अड्डा स्थित ट्रांजिट कैंप परिसर में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को दी। सूचना पर डा. यशोदा पाल, फार्मासिस्ट निर्मला तिवारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जच्चा-बच्चा को 108 सेवा की मदद से शांति प्रपन्न शर्मा सरकारी अस्पताल भिजवाया। बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।