Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग हुई गर्भवती, आरोपित अधेड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Jan 2019 11:43 AM (IST)

    चौदह साल की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के गर्भवती होने के मामले में पुलिस ने आरोपित अधेड़ को गिरफतार कर लिया है।

    दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग हुई गर्भवती, आरोपित अधेड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    देहरादून, जेएनएन। चौदह साल की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के गर्भवती होने का पता चलने पर उसके माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी को विश्वास में लेकर पूछा तो पता चला कि जिसके घर वह काम करने जाती थी, उसी ने कुछ महीने पहले उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहरू कॉलोनी पुलिस ने आरोपित अधेड़ को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि क्षेत्र का एक परिवार चांद नाम के ठेकेदार के घर काम करता था। कभी-कभार उनकी चौदह साल की बेटी भी काम पर चली जाती थी।

    आरोप है कि बीते अप्रैल महीने में चांद ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब भी नाबालिग उसके घर काम पर जाती तो वह उसके साथ दुष्कर्म करता। कुछ दिन पहले नाबालिग की तबीयत अचानक खराब होने लगी, परिजन उसे चिकित्सक के पास से ले गए। 

    जहां परीक्षण के बाद पता चला कि उनकी बेटी सात माह की गर्भवती है। यह सुन पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन बेटी से जब अकेले में पूछा तो उसने रोते हुए बताया कि चांद ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए हैं। 

    परिवार के लोग चांद के घर पहुंचे तो उसकी पत्नी पति पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए उल्टे उनकी बेटी पर लांछन लगाने लगी। धमकी भी दी कि मुंह खोला तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। इसके बाद परिजन एसएसपी निवेदिता कुकरेती से मिले। एसएसपी ने प्रकरण में जांच कर कार्रवाई को निर्देशित किया। 

    प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने पर चांद व उसकी बीवी हुस्नोजहां निवासी चकशाहनगर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चांद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

    यह भी पढ़ें: किशोरी के उत्पीड़न में प्रधानाचार्य पर मुकदमे के आदेश, जानिए पूरा मामला

    यह भी पढ़ें: मीटू प्रकरण: पीड़िता के बयान हो सकते हैं दर्ज, मामले में सरकार ने साधी चुप्पी

    यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के आरोपित पिता को किया गिरफ्तार