NEET 2025: डाक्टर दंपती का बेटा बना उत्तराखंड टॉपर, मिली आल इंडिया 69वीं रैंक
देहरादून के सारांश मित्तल ने नीट यूजी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 69वीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। डॉक्टर माता-पिता के पुत्र सारांश ने जेईई में भी सफलता प्राप्त की है। उन्होंने 10वीं कक्षा से ही नीट की तैयारी शुरू कर दी थी और अब एम्स से एमबीबीएस करने का लक्ष्य रखते हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून के डाक्टर दंपती के बेटे सारांश मित्तल ने नीट यूजी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आल इंडिया 69वीं रैंक लाकर उन्होंने उत्तराखंड टॉप किया है। सारांश ने कुल 720 में से 652 अंक प्राप्त किए।
उन्होंने जेईई मेन में 99.15 परसेंटाइल और जेईई एडवांस्ड में आल इंडिया 4585 रैंक हासिल की थी। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है। सारांश सहस्रधारा रोड स्थित हीलिंग टच हास्पिटल के निदेशक डा. शशांक मित्तल और डा. नीतिका मित्तल के बेटे हैं। इस साल उन्होंने ब्राइटलैंड्स स्कूल से 12वीं में 99.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
डाक्टर माता-पिता के घर में जन्मे शशांक बचपन से ही डाक्टर बनने का सपना देख रहे थे। शशांक ने बताया कि उन्होंने दसवीं कक्षा के बाद से नीट की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने एलेन कोचिंग व आकाश इंस्टीट्यूट से मार्गदर्शन लिया। पढ़ाई के लिए कोई विशेष समय सारिणी नहीं बनाई। जो समय मिला, उसी में पढ़ाई की।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई को समय में बांधना जरूरी नहीं है, लेकिन नियमितता होनी चाहिए। कहा कि अभी उनका पूरा फोकस एम्स से एमबीबीएस करने पर है। इसके बाद उनका पीजी करने का लक्ष्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।