Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Chamoli Glacier Tragedy Rescue Operation: तपोवन टनल के मलबे से एक शव और मिला, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 11:23 PM (IST)

    Uttarakhand Chamoli Glacier Tragedy Rescue Operation शनिवार को एनडीआरएफ के जवानों ने चमोली में धौलीगंगा नदी में एक गेज लगाने के लिए पहाड़ के नीचे अपना ...और पढ़ें

    Hero Image
    तपोवन टनल के मलबे से एक शव और मिला, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी।

    जागरण संवाददाता, देहरादून।  Uttarakhand Chamoli Glacier Tragedy Rescue Operatio एनडीआरएफ की टीम को आज शनिवार देर शाम तपोवन टनल के मलबे से एक शव और मिला। आज कुल पांच शव बरामद हुए। जिलाधिकारी ने बैराज साइट पर अतिरिक्त एक्‍‍सावेटर मशीन लगवा कर काम शुरू करवाया था।चमोली हादसे में अब तक कुल 65 शव बरामद किए जा चुके हैं। अभी 139 लापता लोगों की तलाश जारी है। वहीं, दूसरी ओर, शनिवार को एनडीआरएफ के जवानों ने चमोली में धौलीगंगा नदी में एक गेज लगाने के लिए पहाड़ के नीचे अपना रास्ता बनाया। इस संबंध में एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आदित्य पी सिंह ने बताया कि धौलीगंगा नदी का जलस्‍तर बढ़ने की आशंका है। हम इसकी गहराई और जलस्तर मापने के लिए एक गेज लगा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर तपोवन में अलर्ट

    मौसम विभाग की 24 और 25 फरवरी को पर्वतीय जिलों में बारिश की चेतावनी के मद्देनजर चमोली जिले के तपोवन इलाके के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस अवधि में रेस्क्यू कार्य जारी रखने अथवा न रखने के संबंध में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया शनिवार को बैठक करेंगी। बारिश की आशंका को देखते हुए एनटीपीसी ने भी नई रणनीति पर मंथन शुरू कर दिया है। उनका मानना है कि अगर 24 और 25 फरवरी को ऋषिगंगा क्षेत्र में तेज बारिश होती है तो ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदी में जल स्तर बढ़ सकता है।

    एनटीपीसी ने प्रभावितों को बांटा राशन

    चमोली आपदा का असर तपोवन के निकट भंग्यूल गांव पर भी पड़ा है। गांव की आवाजाही के लिए ट्रॉली लगने के बाद एनटीपीसी ने भंग्यूल में चिकित्सा शिविर लगाने के साथ राशन भी वितरित किया। एनटीपीसी की मेडिकल टीम ने भंग्यूल गांव में जाकर ग्राम प्रधान के निर्देशन में प्रभावितों को राशन बांटी। एनटीपीसी ने ग्रामीणों को आटा, चावल, तेल, चीनी और मसाले आदि सामग्रियां उपलब्ध कराई गई। एनटीपीसी ने आपदा प्रभावित ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया। एनटीपीसी ने गांव में मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। गांव में चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम तैनात की गई है, जो लगातार बीमारों को दवाएं बांट रही है। एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन एमएसडी भट्ट मिश्र ने बताया कि लापता श्रमिकों के बारे में उनके परिवार के सदस्यों को जानकारी दी जा रही है। साथ ही परियोजना स्थल पर सार्वजनिक सूचना केंद्र भी लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें-Uttarakhand Chamoli Glacier Tragedy Rescue Operation: तपोवन सुरंग में चल रहे रेस्क्यू में बाधा बन रहा जलभराव

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें