Navaratri 2022 के लिए सजे उत्तराखंड के बाजार, इन मूर्तियों की मांग, दूर करें कलश स्थापना के लिए मुहूर्त का असमंजस
Navaratri 2022 नवरात्र 26 सितंबर से आरंभ हो रहे हैं। घर व मंदिरों में घट स्थापना व माता की चौकी सजाकर नौ दिनों तक श्रद्धालु माता के नौ स्वरूपों की पूजा करेंगे। अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होने वाले नवरात्र में माता की विशेष पूजा होती है।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Navaratri 2022 : शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की आराधना व उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र 26 सितंबर से आरंभ हो रहे हैं। घर व मंदिरों में घट स्थापना व माता की चौकी सजाकर नौ दिनों तक श्रद्धालु जगत जननी के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करेंगे। पर्व को लेकर भक्त जनों में उल्लास नजर आने लगा है।
नवरात्र को लेकर खासा उत्साह
मातारानी के मंदिरों में साफ-सफाई के साथ सजावट की तैयारी की जा रही है। ऐसे में बाजार भी माता के शृंगार से लेकर पूजन सामाग्री, मूर्तियों और कपड़ों से सज चुके हैं। दुकानदारों में इस बार नवरात्र को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। भक्तों के लिए माता के विशेष पूजन की थाली, पूजा पैकेट, माता की फैंसी चुनरी इस बार नई साज-सज्जा के साथ खासा आकर्षण का केंद्र होगी।
छोटी मूर्तियों की आने लगी मांग
- नवरात्र में माता की प्रतिमा की भी मांग आने लगी है।
- कुम्हार मंडी में दुकानदार नीरज प्रजापति ने बताया कि ज्यादातर लोग छोटी मूर्तियों की मांग कर रहे हैं।
- इस बार सहारनपुर, कोलकाता, मुजफ्फरनगर से मूर्तियां मंगाई है।
यह रहेगा पूजा का समय
- आचार्य डा. सुशांत राज के मुताबिक अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होने वाले नवरात्र में नौ दिनों तक माता की विशेष पूजा होती है।
- 26 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं।
- सुबह छह बजकर दो मिनट से दोपहर बाद तक कलश स्थापना शुभकारी होगा।
- चार अक्टूबर को दोपहर एक बजकर 32 मिनट तक नवमी तिथि रहेगी।
- इसके बाद दशमी शुरू हो जाएगी।
समय के साथ बदलती रहती है लोग की पसंद
देहरादून के हनुमान चौक स्थित सूरी पूजा स्टोर की संचालिका सीमा सूरी ने बताया कि समय के साथ लोग की पसंद भी बदलती रहती है। इस बार नवरात्र के लिए स्टोन वाली माता की चुनरी, प्रसाद, गंगाजल, गोला, कलश, थाली, धूप, कपूर, रोली, चंदन युक्त पूजा की थाली विशेष है।
सहारनपुर चौक स्थित आरके पूजा भंडार के स्वामी राकेश ने बताया कि बीते वर्ष कोरोनाकाल के कारण शारदीय नवरात्र पर नया सामान नहीं मंगाया, लेकिन इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद है। हालांकि अभी श्राद्ध पक्ष के चलते ग्राहक कम संख्या में आ रहे हैं, लेकिन दुकानदारों ने अपनी ओर से सामान सजाने की तैयारी पूरी कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।