देहरादून में सात दिसंबर से नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप, देशभर के एक हजार से अधिक खिलाड़ी जुटेंगे
उत्तराखंड टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से देहरादून में पहली बार सात से 14 दिसंबर तक परेड ग्राउंड में नवनिर्मित मल्टीपर्पज हाल में नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपिशनशिप में देशभर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जुटेंगे।

जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्तराखंड टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से देहरादून में पहली बार सात से 14 दिसंबर तक परेड ग्राउंड में नवनिर्मित मल्टीपर्पज हाल में नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपिशनशिप में देशभर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जुटेंगे।
रविवार को द दून क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक वासु ने बताया कि टेबल टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया ने इस बार चैंपियनशिप की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी है। उत्तराखंड पहली बार नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। यह भी पहली बार है कि इस चैंपियनशिप में रिकार्ड एंट्री हुई हैं। चैंपियनशिप अंडर-11, 13, 15, 17 व अंडर-19 बालक-बालिका के साथ सीनियर महिला-पुरुष वर्ग में होगी। ओलिंपियन, विश्व चैंपियनशिप, एशियन गेम्स में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी भी खेलने आ रहे हैं।
विजेताओं को आठ लाख से अधिक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन गुरुंग ने कहा कि चैंपियनशिप में प्रदेश सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के साथ ही आर्थिक सहयोग भी किया है। खिलाडिय़ों के साथ ही उनके परिजन, स्टाफ, कोच आदि भी आ रहे है, जिनकी रहने की व्यवस्था विभिन्न होटलों में हो चुकी है। इससे प्रदेश के पर्यटन और आर्थिकी को भी सबल मिलेगा। आयोजन स्थल पर पहले चरण में क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।
इसके लिए 20 टेबल लगाई जा रही हैं। उद्घाटन सात दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव प्रिंस विपिन, कोषाध्यक्ष गिरीश मधवाल, आयोजन सचिव केके शर्मा, अंतरराष्ट्रीय रेफरी बृजेश कुमार, एएस बिष्ट, उप क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग आदि मौजूद रहे।
ये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे शामिल
अंचत शरतक कमल, सौम्यजीत घोष, मानव ठक्कर, एंथनी अमलराज, सनिल शेट्टी, सुतीर्था मुखर्जी, आइहिका मुखर्जी, नैना जायसवाल, मधुरिका पाटकर, श्रीजा अकुल, प्राप्ति सेन, अंकिता दास
उत्तराखंड के 24 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
दून में आयोजन होने से उत्तराखंड के भी 24 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव प्रिंस विपिन ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाडिय़ों के लिए यह अच्छा मौका है। कुछ जूनियर खिलाड़ी परीक्षा होने के कारण चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।