Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Games: उत्तराखंड के बैडमिंटन सितारों ने पहले दिन दिखाया दम, दर्ज की अहम जीतें

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 03:05 PM (IST)

    38वें नेशनल गेम्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुषों और महिलाओं की टीम स्पर्धाओं में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टी-पर्पस हॉल में देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और रोमांचक मुकाबलों में जोरदार खेल दिखाया। पुरुषों के ग्रुप बी में अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान के बीच कांटे की टक्कर हुई लेकिन राजस्थान ने 4-1 से शानदार जीत दर्ज की।

    Hero Image
    उत्तराखंड के बैडमिंटन सितारों ने पहले दिन दिखाया दम

    डिजिटल डेस्क, देहरादून। 38वें नेशनल गेम्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुषों और महिलाओं की टीम स्पर्धाओं में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टी-पर्पस हॉल में देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और रोमांचक मुकाबलों में जोरदार खेल दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुषों के ग्रुप बी में अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान के बीच कांटे की टक्कर हुई, लेकिन राजस्थान ने 4-1 से शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान की टीम ने युगल मुकाबलों में दबदबा बनाते हुए महत्वपूर्ण एकल मैच भी जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। अरुणाचल प्रदेश ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन निर्णायक क्षणों में जरूरी अंक हासिल करने से चूक गई।

    महिलाओं के ग्रुप बी में मेजबान उत्तराखंड ने गुजरात के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाया और 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की। पूरे मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंतिम युगल मुकाबले में उत्तराखंड ने जीत दर्ज की, जहां घरेलू दर्शकों का समर्थन और खिलाड़ियों की जुझारू भावना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    दोपहर के सत्र में पुरुषों के ग्रुप ए में कर्नाटक को सर्विसेज टीम ने चौंकाते हुए 3-2 से मात दी। कर्नाटक के नितिन और अन्य खिलाड़ी शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में नाकाम रहे, जबकि सर्विसेज की टीम ने अपने रणनीतिक खेल से युगल मुकाबलों में बाजी मार ली। कर्नाटक ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन सर्विसेज की गहराई वाली टीम ने अंततः जीत हासिल की।

    महिलाओं के ग्रुप ए में हरियाणा ने असम को 4-1 से करारी शिकस्त दी। अनमोल खरब और उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें अनमोल की एकल और युगल मैचों में जीत उनकी सफलता की मुख्य वजह बनी।

    दोपहर के सत्र में पुरुषों के ग्रुप बी में छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को 3-2 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पूरे मुकाबले में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन छत्तीसगढ़ की टीम ने संयमित खेल और युगल मुकाबलों में मजबूत प्रदर्शन से जीत अपने नाम की।

    महिलाओं के ग्रुप बी में मेजबान उत्तराखंड ने कर्नाटक के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 3-2 से जीत दर्ज कर दिन की अपनी दूसरी सफलता हासिल की। कर्नाटक ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन उत्तराखंड की टीम ने एकल और युगल दोनों में जीत हासिल कर निर्णायक बढ़त बनाई।

    पहले दिन के मुकाबले समाप्त होने के बाद, 38वीं नेशनल गेम्स बैडमिंटन चैंपियनशिप ने जबरदस्त रोमांच और अप्रत्याशित नतीजों की झलक दिखा दी है। कुछ प्रमुख टीमों ने टूर्नामेंट के लिए मजबूत शुरुआत की है, लेकिन अभी कई मुकाबले बाकी हैं और प्रतियोगिता और रोमांचक होने वाली है। मेजबान उत्तराखंड ने करीबी मुकाबलों के बावजूद शानदार लय दिखाई है और आने वाले दिनों में उन पर सभी की नजरें रहेंगी।