Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    National Games का Competition शेड्यूल जारी, उत्तराखंड में आज से दिखेगी अखंड भारत की झलक

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 10:27 AM (IST)

    राष्ट्रीय खेल 2025 का आगाज उत्तराखंड में होने जा रहा है। देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एथलीट दल के प्रतिनिधि भव्य परेड प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान अखंड भारत की झलक देखने को मिलेगी। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों आतिशबाजी और भव्य लाइट शो का भी आयोजन किया जाएगा।

    Hero Image
    उत्तराखंड में आज से दिखेगी अखंड भारत की झलक

    मयंक जोशी, देहरादून। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में अखंड भारत की झलक देखने को मिलेगी। प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में देश के सभी 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों के एथलीट दल के प्रतिनिधि भव्य परेड प्रस्तुत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के एथलीट दल का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन करेंगे, जो उत्तराखंड की टीम के ध्वजवाहक होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी सौंपेंगे।

    उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक आगाज 2025 लोग सामूहिक शंखनाद से करेंगे। सामूहिक रूप से संस्कृत के श्लोकों का उच्चारण कर सनातन संस्कृति की अक्षुष्णता का संदेश दिया जाएगा। पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल और पवनदीप राजन अपने सुरों का जादू बिखेरते नजर आएंगे। वहीं पांडवास की ओर से भी प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा 4000 से अधिक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड की परंपरा और संस्कृति को जीवंत करेंगे।

    संकल्प से शिखर तक... राष्ट्रीय खेलों की टैगलाइन

    राष्ट्रीय खेलों की टैगलाइन संकल्प से शिखर तक थीम पर तीन सामूहिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में 700 से 800 कलाकार सामूहिक प्रस्तुति देंगे। आतिशबाजी और भव्य लाइट शो उद्घाटन समारोह में चार चांद लगाएंगे।

    ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठाने के लिए आयोजन स्थल पर 60 फीट ऊंचा पिरामिड स्ट्रक्चर बनाया गया है। इस स्ट्रक्चर में 360 डिग्री प्रोजेक्ट मैपिंग के माध्यम से दर्शकों को चारों ओर से एक सा ही नजारा देखने को मिलेगा। उद्घाटन समारोह में 25,000 दर्शकों के पहुंचने का अनुमान है। दर्शकों के लिए 25,000 फूड पैकेट की व्यवस्था की गई है।

    सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 9720 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

    राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के आठ जनपदों में 12 स्थानों पर होना है। राष्ट्रीय खेलों में शामिल 35 खेलों की 45 प्रतिस्पर्धाओं में 36 राज्यों के 9720 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। इनमें 4941 पुरुष और 4779 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। देहरादून में आर्चरी, एथलेटिक्स, रग्बी सेवन, वेटलिफ्टिंग, जूडो, बास्केटबाल, जिम्नास्टिक, नेटबाल, वुशु, लान बाल, शूटिंग, लान टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और स्क्वैश में 2005 पुरुष और 2003 महिला खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे।

    हरिद्वार में हाकी, रेसलिंग, कबड्डी, कलारीपायट्टू (डेमो) में 583 पुरुष व 477 महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ऋषिकेश में एक्सट्रीम सलालम, कैनोई सलालम, बीच हैंडबाल, बीच वालीबाल और बीच कबड्डी में 192 पुरुष व 192 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

    कोटी कालोनी टिहरी में कैनोई स्प्रिंट और रोविंग में 200 पुरुष व 200 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। रुद्रपुर में वालीबाल, हैंडबाल, साइकिलिंग रोड, साइकिलिंग ट्रेक और शूटिंग ट्रेप एंड स्कीट में कुल 432 पुरुष व 432 महिला खिलाड़ी दम दिखाएंगे।

    खटीमा में मल्लखंभ में 96 पुरुष व 96 महिला खिलाड़ी, भीमताल में साइकिलिंग एमटीबी में 48 पुरुष व 48 महिला खिलाड़ी, अल्मोड़ा में योगासन में 136 पुरुष व 136 महिला खिलाड़ी, पिथौरागढ़ में बाक्सिंग में 112 पुरुष व 96 महिला खिलाड़ी, टनकपुर में राफ्टिंग (डेमो) में 60 पुरुष व 76 महिला खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएंगे।

    हल्द्वानी में फुटबाल, ताइक्वांडो, फेंसिंग, खो-खो, एक्वेटिक्स, ट्राइथलान और माडर्न पेंटाथलान में कुल 1077 पुरुष व 1023 महिला खिलाड़ी मेडल के लिए भिडेंगे।

    देहरादून में आयोजित खेल स्पर्धाओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी

    प्रतियोगिता आयोजन तिथि महिला पुरुष
    बास्केटबॉल 28 जनवरी से एक फरवरी 96 96
    वुशु 29 जनवरी से एक फरवरी 210 180
    रग्बी सेवन 29 जनवरी से एक फरवरी 96 96
    बैडमिंटन 29 जनवरी से चार फरवरी 120 120
    शूटिंग 29 जनवरी से छह फरवरी 134 134
    स्क्वैश 30 जनवरी से तीन फरवरी 96 96
    वेटलिफ्टिंग 30 जनवरी से तीन फरवरी 80 80
    बास्केटबॉल एक से तीन फरवरी 32 32
    आर्चरी एक से सात फरवरी 144 144
    लॉन बॉल एक से आठ फरवरी 56 56
    लॉन टेनिस पांच से 11 फरवरी 67 69
    नेटबॉल सात से 13 फरवरी 176 176
    एथलेटिक्स आठ से 12 फरवरी 350 350
    जिम्नास्टिक आठ से 13 फरवरी 162 188
    जूडो 10 से 13 फरवरी 136 136

    उत्तराखंड सरकार में खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक और यादगार होगा। एथलीट परेड के दौरान अखंड भारत की झलक देखने को मिलेगी। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह का लाइव टेलीकास्ट सभी जिला मुख्यालय और ब्लाक स्तर पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस यादगार पल के साक्षी बने सकें।

    इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी उत्तराखंड में आज राष्ट्रीय खेलों का करेंगे शुभारंभ, देहरादून में रूट डायवर्जन; एडवाइजरी जारी