लॉकडाउन से बंद नटराज सिनेमा खुला, जाह्नवी कपूर की कॉमेडी व हॉरर फिल्म 'रूही' प्रदर्शित
लॉकडाउन के तकरीबन एक वर्ष बाद चकराता रोड स्थित नटराज सिनेमा हॉल गुरुवार से खुल गया है। अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की कॉमेडी हॉरर फिल्म रूहीÓ के चार शो यहां दिखाए गए। दर्शकों के लिए बुक माइ शो पर ऑनलाइन टिकट का विकल्प भी खोल दिया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: लॉकडाउन के तकरीबन एक वर्ष बाद चकराता रोड स्थित नटराज सिनेमा हॉल गुरुवार से खुल गया है। अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की कॉमेडी, हॉरर फिल्म 'रूहीÓ के चार शो यहां दिखाए गए। दर्शकों के लिए बुक माइ शो पर ऑनलाइन टिकट का विकल्प भी खोल दिया है। बीते एक वर्ष तक नटराज सिनेमा हॉल में पेटिंग से लेकर दीवारों पर नई डिलाइनिंग व कैंटीन को नए सिरे से बनाने का कार्य चला, जो अब पूरा हो चुका है।
अब यहां आने वाले दर्शकों के लिए आरामदायक सीटें, एसी की सुविधा व कैंटीन में खाने के लिए विभिन्न आइटम उपलब्ध होंगे। सिनेमा हॉल के संचालक भीम सेन मुंजाल ने बताया कि सिनेमाघर खुलने से जितना उत्साह दर्शकों में है, उससे कहीं ज्यादा उत्साह कर्मचारियों में है। उन्होंने बताया कि सुबह पहला शो सुबह 11 बजे, दोपहर दो, शाम पांच और अंतिम शो आठ बजे शुरू होगा। पुराने ही दर पर टिकट ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए जा सकते हैं। पिक्चर क्वालिटी को भी बदल दी गई है। अब दर्शकों को मल्टीप्लेक्स का आनंद मिलेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: देहरादून और गैरसैंण में मिलेगी सुकून की छांव, जानिए क्या है योजना
हाउसफुल नहीं हैं मल्टीप्लेक्स
राज्य सरकार के पूरी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति देने के बाद भी दून के सिनेमाघर में दर्शक आने शुरू हो चुके हैं। हालांकि पहले की तरह शो हाउसफुल नहीं हैं। इसके पीछे बड़ी फिल्में ना होना है। सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स के संचालक सुयश अग्रवाल का कहना है कि शनिवार और रविवार को ही भीड़ रहती है, ऐसे में रविवार को भी सिनेमाघर खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।