Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन से बंद नटराज सिनेमा खुला, जाह्नवी कपूर की कॉमेडी व हॉरर फिल्म 'रूही' प्रदर्शित

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 05:25 PM (IST)

    लॉकडाउन के तकरीबन एक वर्ष बाद चकराता रोड स्थित नटराज सिनेमा हॉल गुरुवार से खुल गया है। अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की कॉमेडी हॉरर फिल्म रूहीÓ के चार शो यहां दिखाए गए। दर्शकों के लिए बुक माइ शो पर ऑनलाइन टिकट का विकल्प भी खोल दिया है।

    Hero Image
    लॉकडाउन के तकरीबन एक वर्ष बाद चकराता रोड स्थित नटराज सिनेमा हॉल गुरुवार से खुल गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: लॉकडाउन के तकरीबन एक वर्ष बाद चकराता रोड स्थित नटराज सिनेमा हॉल  गुरुवार से खुल गया है। अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की कॉमेडी, हॉरर फिल्म 'रूहीÓ के चार शो यहां दिखाए गए।  दर्शकों के लिए बुक माइ शो पर ऑनलाइन टिकट का विकल्प भी खोल दिया है।  बीते एक वर्ष तक नटराज सिनेमा हॉल में पेटिंग से लेकर दीवारों पर नई डिलाइनिंग व कैंटीन को नए सिरे से बनाने का कार्य चला, जो अब पूरा हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यहां आने वाले दर्शकों के लिए आरामदायक सीटें, एसी की सुविधा व कैंटीन में खाने के लिए विभिन्न आइटम उपलब्ध होंगे। सिनेमा हॉल के संचालक भीम सेन मुंजाल ने बताया कि सिनेमाघर खुलने से जितना उत्साह दर्शकों में है, उससे कहीं ज्यादा उत्साह कर्मचारियों में है। उन्होंने बताया कि सुबह पहला शो सुबह 11 बजे, दोपहर दो, शाम पांच और अंतिम शो आठ बजे शुरू होगा। पुराने ही दर पर टिकट ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए जा सकते हैं। पिक्चर क्वालिटी को भी बदल दी गई है। अब दर्शकों को मल्टीप्लेक्स का आनंद मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: देहरादून और गैरसैंण में मिलेगी सुकून की छांव, जानिए क्या है योजना

    हाउसफुल नहीं हैं मल्टीप्लेक्स

    राज्य सरकार के पूरी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति देने के बाद भी दून के सिनेमाघर में दर्शक आने शुरू हो चुके हैं। हालांकि पहले की तरह शो हाउसफुल नहीं हैं। इसके पीछे बड़ी फिल्में ना होना है। सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स के संचालक सुयश अग्रवाल का कहना है कि शनिवार और रविवार को ही भीड़ रहती है, ऐसे में रविवार को भी सिनेमाघर खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- सुबह आठ से शाम छह बजे तक अखाड़ों के लिए रिजर्व रहेंगे गंगा घाट, आम श्रद्धालुओं के लिए ये है व्यवस्था

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें