Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदा-गौरा योजना : उत्‍तराखंड 79 हजार से ज्यादा बालिकाओं को मिला नवरात्र का तोहफा, खाते में आए 323 करोड़

    By JagranEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 08:51 AM (IST)

    Nanda-Gaura Scheme नवरात्र के पहले दिन उत्‍तराखंड सरकार ने बालिकाओं को सौगात दी है। नंदा-गौरा योजना के अंतर्गत लाभार्थी 79724 बालिकाओं को उनके बैंक खातों में 323.22 करोड़ रुपये की धनराशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की गई है।

    Hero Image
    Nanda-Gaura Scheme: धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। साभार- सूवि

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: Nanda-Gaura Scheme: शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को सरकार ने बालिकाओं को सौगात दी। इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की नंदा-गौरा योजना के अंतर्गत लाभार्थी 79724 बालिकाओं को उनके बैंक खातों में 323.22 करोड़ रुपये की धनराशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिकाओं के भविष्य को उत्कृष्ट व उज्ज्वल बनाने को सरकार संकल्पित है। सरकार के हर संकल्प को पूूर्ण करने में बेटियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बेटियों के सम्मान को सरकार का सम्मान बताया। साथ ही कहा कि बेटियों का अपमान सरकार का अपमान होता है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि नंदा-गौरा योजना बालिकाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के मार्ग पर ले जाती है।

    आज अपनी मेहनत व परिश्रम से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही बेटियां

    मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में धनराशि हस्तांतरित करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बेटियां आज अपनी मेहनत व परिश्रम से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। हमें जीवन में विकल्प रहित संकल्प के मंत्र के साथ सपनों को साकार करने में जुट जाना चाहिए। अंकिता हत्याकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार अंकिता के स्वजन के साथ है। घटना के दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस दिशा में उठाए गए कदमों का उल्लेख किया।

    महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बालिका के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई और शादी होने तक सरकार हमेशा उसके साथ खड़ी रहती है। प्रत्येक बालिका का अधिकार है कि उसकी क्षमता के विकास का पूरा मौका मिले। इससे देवभूमि देवियों की भूमि भी कहलाएगी। कार्यक्रम में सचिव हरि चंद्र सेमवाल, अपर सचिव प्रशांत आर्य, संस्कृति निदेशक बीना भट्ट आदि उपस्थित थे।

    Koo App
    आज मुख्य सेवक सदन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर ’नंदा गौरा योजना’ के अंतर्गत 80 हज़ार लाभार्थी बालिकाओं को PFMS के माध्यम से ₹323.22 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की। सरकार प्रदेश की प्रत्येक बालिका के भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु संकल्पित है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। - Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 26 Sep 2022

    लाभान्वित होने वाली बालिकाएं

    • वर्ष, संख्या
    • 2021-22, 56177
    • 2020-21, 16210
    • 2019-20, 1567
    • 2018-19, 460
    • 2017-18, 5310

    11 व 51 हजार की राशि

    नंदा-गौरा योजना में बालिका के जन्म पर 11 हजार और 12 वीं पास करने पर 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।