Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल सांसद अजय भट्ट बोले, कमिश्नरी पर आपत्ति है तो सीएम से हो सकती है चर्चा

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 07 Mar 2021 12:10 PM (IST)

    नैनीताल सांसद अजय भट्ट का कहना है कि गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने को लेकर असंतोष के मसले का समाधान निकल जाएगा। वहीं इस मामले में संबंधित पक्ष चाहे तो मुख्यमंत्री रावत से मुलाकात भी की जा सकती है।

    Hero Image
    कमिश्नरी पर आपत्ति है तो सीएम से हो सकती है चर्चा।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने को लेकर असंतोष के मसले का समाधान निकल जाएगा। इस मामले में संबंधित पक्ष चाहे तो मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की जा सकती है। बीजापुर राज्य अतिथिगृह में शनिवार को भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि गैरसैंण कमिश्नरी का गठन छोटी प्रशासनिक के रूप में जनता को सहूलियत देने के लिए किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर किसी को आपत्ति है तो उसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है। पूरी पार्टी एकजुट है। प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों पर विचार किया गया है। तीन दिनी चिंतन बैठक 12 से उन्होंने बताया कि देहरादून में भाजपा की तीन दिनी चिंतन बैठक 12 मार्च से होनी है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी शिरकत करेंगे। इसके बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने भी प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन से इन्कार किया।

    मंत्रिमंडल विस्तार पर भी हुई चर्चा

    विजय बहुगुणा उधर, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी बैठक में प्रदेश में किसी भी बदलाव को लेकर चर्चा से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी एकजुट है। कोर ग्रुप की बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि हर महीने कोर ग्रुप की बैठक में पार्टी से जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जाती है।

    यह भी पढ़ें- BJP Core Group Meeting: नब्ज टटोलने के बाद रमन सिंह लौटे दिल्ली, अगले साल होने है विधानसभा चुनाव

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner