पूरी तरह डिजिटल होगी हाउस और सर्विस टैक्स वसूली, करदाताओं के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे जाएंगे बिल
देहरादून नगर निगम ने कर वसूली को डिजिटल करने के लिए व्हाट्सएप बिलिंग शुरू की है। अब करदाता व्हाट्सएप पर बिल प्राप्त कर सकेंगे और ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। नई संपत्तियों पर भी कर निर्धारण की प्रक्रिया तेज की जाएगी। पहली तिमाही में कर वसूली में 43% की वृद्धि हुई है। महापौर ने नागरिकों से समय पर भुगतान करने और छूट का लाभ उठाने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाते हुए देहरादून नगर निगम भवन एवं सेवा कर वसूली की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है।
अब निगम सभी करदाताओं के मोबाइल नंबर एकत्र कर उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से आनलाइन बिल भेजेगा। इसके अलावा राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए नई संपत्तियों पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि जल्द से जल्द उनका कर निर्धारण कर वसूली की जा सके।
महापौर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बुधवार को कर अनुभाग की एक बैठक में स्पष्ट किया कि व्हाट्सएप आधारित आनलाइन बिलिंग को प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में तय किया गया कि बड़े बकायेदारों से सीधा संपर्क साधकर उन्हें समय पर भुगतान के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं, बार-बार रिमाइंडर देने पर भी भुगतान न करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप बिलिंग प्रक्रिया के तहत, प्रत्येक करदाता को उनके भवन कर का डिजिटल बिल, भुगतान लिंक और क्यूआर कोड एक ही संदेश में प्राप्त होगा। करदाता सीधे लिंक पर क्लिक कर नगर निगम की वेबसाइट पर पहुंच सकेंगे और यूपीआई ऐप्स, कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यमों से तुरंत भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए निगम को मेटा व्हाट्सएप का वेरिफाइड नंबर भी प्राप्त हुआ है, जो नीले टिक के साथ करदाताओं के फोन पर प्रदर्शित होगा।
नई संपत्तियों पर भी निगरानी, होगी तुरंत कर निर्धारण
नगर आयुक्त नमामी बंसल ने सभी कर अनुभाग अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नए निर्माण कार्यों पर नजर रखी जाए और निर्माण पूर्ण होते ही संपत्तियों को निगम रिकॉर्ड में जोड़ा जाए। इसके बाद तत्काल कर निर्धारण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, ताकि नगर निगम की आय में बढ़ोतरी हो सके।
आनलाइन बिलिंग से तेज होगी कर वसूली
नगर निगम क्षेत्र में तीन लाख से अधिक भवन हैं। फरवरी 2025 में शुरू की गई ऑनलाइन बिलिंग सुविधा के बाद अब तक कुल बकायेदारों में से 30 प्रतिशत उपभोक्ताओं को डिजिटल बिल भेजे जा चुके हैं। हालांकि, निगम का लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत करदाताओं को डिजिटल बिल भेजकर भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाया जाए।
पहली तिमाही में कर वसूली में रिकार्ड वृद्धि
वित्तीय वर्ष 2025-26 में भवन कर वसूली की रफ्तार भी तेज हुई है। पहली तिमाही में नगर निगम ने लक्ष्य का 25 प्रतिशत कर वसूल लिया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है। यह सफलता निगम की डिजिटल बिलिंग और सक्रिय कर वसूली नीति का परिणाम है।
20 प्रतिशत छूट का लाभ उठाने का मौका
महापौर ने आम जनता से अपील की है कि वे समय पर भवन कर का भुगतान करें और 20 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाएं। साथ ही, उन्होंने कहा कि निगम की यह पहल देहरादून को स्वच्छ, सुंदर और डिजिटल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।