Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीआरएनएन की फाइलों से खुलेंगे घोटाले के राज, जानिए पूरा मामला

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 03 May 2019 04:31 PM (IST)

    एसआइटी को सिडकुल घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें मिल गई हैं। यह फाइलें सिडकुल के अलावा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम से मिली हैं।

    यूपीआरएनएन की फाइलों से खुलेंगे घोटाले के राज, जानिए पूरा मामला

    देहरादून, जेएनएन। एसआइटी को सिडकुल घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें मिल गई हैं। यह फाइलें सिडकुल के अलावा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) से मिली हैं। इन फाइलों का अध्ययन कर एसआइटी घोटाले के जिम्मेदार अफसरों तक पहुंचेगी। इसके लिए एसआइटी की हरिद्वार, दून और ऊधमसिंह नगर की टीमें जांच में जुट गई हैं। इसी आधार पर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अफसरों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिडकुल में करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य यूपीआरएनएन के मार्फत कराए गए। नियमों को ताक पर रखकर अधिकांश निर्माण कार्य सिडकुल में तैनात रहे अफसरों के चहेतों को बांटे गए। इनमें से कई कार्यों की लागत एक निश्चित रकम रखी गई थी। इसके पीछे शासन की अनुमति से बचकर अफसरों ने अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत कराया। एसआइटी ने इस मामले में पहले सिडकुल और बाद में यूपीआरएनएन से काम की स्वीकृति, बजट और निर्माण की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी। 

    सूत्रों का कहना है कि यूपीआरएनएन ने इन कामों की सूची फाइलों समेत एसआइटी को सौंप दी है। एसआइटी इन कार्यों की जांच में जुट गई हैं। बताया गया कि सिडकुल और यूपीआरएनएन की फाइलों का आपस में मिलान करने के बाद घोटाले की असल तस्वीर सामने आएंगे। खासकर रुद्रपुर, पंतनगर, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी आदि क्षेत्र में सिडकुल के द्वारा यह कार्य कराए गए हैं। 

    एसआइटी प्रभारी सिडकुल और यूपीआरएनएन से मिली फाइलों का अध्ययन किया जा रहा है। निर्माण कार्यों से लेकर ज्यादा फाइलें हैं। बजट, अनुबंध, स्वीकृति से लेकर दूसरे बिंदुओं को जांच में शामिल किया गया है। 

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने अनुराग शंखधर पर कसा शिकंजा

    यह भी पढ़ें: घपले में फंसे लोनिवि के अधिशासी अभियंता, जानिए पूरा मामला

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज के रुड़की डिपो में हुआ 58 लाख का घोटाला, जानिए

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप