Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड पर पहाड़ों की रानी पर्यटकों से हुई गुलजार, ओले और बारिश के बीच सैलानियों ने की मस्ती; होटल फुल

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 08:42 AM (IST)

    मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी जिससे होटल पूरी तरह भर गए और कमरे उपलब्ध नहीं थे। सप्ताहांत की छुट्टी और सुहावने मौसम के कारण मसूरी पर्यटकों से गुलजार रहा पर किंक्रेग के पास लंबा जाम लगा रहा। कई पर्यटकों को कमरे न मिलने के कारण वापस लौटना पड़ा जिससे पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठे। होटल एसोसिएशन के अनुसार आगे की बुकिंग भी जोरों पर है।

    Hero Image
    पहाड़ों की रानी मसूरी का रात का दृश्य। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। माह का दूसरा शनिवार, रविवार और फिर सोमवार को आंबेडकर जयंती का अवकाश और वर्षा के बाद सुहावना मौसम। इस संयोग का परिणाम यह रहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। आलम यह है कि मसूरी में शनिवार को किंक्रेग के पास पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंपटी रोड और धनोल्टी मार्ग पर भी जाम की स्थिति बनी रही। पर्यटकों की आमद के कारण मसूरी के अधिसंख्य होटलों में शत प्रतिशत तक बुकिंग रही। होटल फुल होने से कई पर्यटकों को कमरे तक नहीं मिले, जिससे वह इधर से उधर भटकते रहे। वहीं, कई पर्यटकों को मायूस होकर वापस भी लौटना पड़ा। पुलिस-प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था न किए जाने के कारण दिनभर लगा जाम भी पर्यटकों के आनंद में खलल डालता रहा।

    मसूरी के साथ ही धनोल्टी, बुरांशखंडा, काणाताल, कैम्पटी आदि क्षेत्रों के अधिकांश होटल और गेस्ट हाउस भी पर्यटकों से पूरी तरह से पैक रहे। यातायात जाम व भीड़ प्रबंधन को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने राजपुर और मसूरी थाना पुलिस को नो-पार्किंग जोन में खड़े रहने वाले वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लगातार मिली तीन दिन की छुट्टी के कारण शुक्रवार शाम से ही मसूरी में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शनिवार देर शाम तक जारी रहा।

    मसूरी में पहुंचे पर्यटक।

    वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़

    पहाड़ों की रानी मसूरी हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। यही कारण है कि इस वीकेंड को लेकर भी काफी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे। भीड़ के कारण पर्यटकों को मसूरी पहुंचने के लिए कई बार जाम झेलना पड़ा। देहरादून-मसूरी मार्ग पर जाम लगता रहा। पर्यटकों की बड़ी आमद से कैम्पटी फाल, धनोल्टी, कंपनी गार्डन, भट्टाफाल, गनहिल, मसूरी झील, लालटिब्बा-चार दुकान आदि पर्यटक स्थलों समेत मालरोड तथा बाजार में खूब रौनक रही।

    गांधी चौक पर भी दिन भर यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, धनोल्टी में भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। शनिवार रात कई पर्यटकों को होटलों में कमरा नहीं मिला, जिससे वह वापस लौट गए।

    95 प्रतिशत कमरे फुल, आगे की भी बुकिंग

    मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम तक मसूरी के होटलों में शत प्रतिशत तक कमरे फुल हो गए थे। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हर तबके को काम मिल रहा है। अग्रवाल ने बताया कि रविवार के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग है। इससे वीकेंड पर शहर के होटल पूरी तरह फुल रहने की उम्मीद है।

    अग्रवाल ने बताया कि अगले सप्ताह के लिए सोमवार से गुरुवार तक 50 से 60 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। अगले वीकेंड यानी शुक्रवार से लेकर रविवार (18 से 20 अप्रेल) तक के लिए अभी तक 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में अगला वीकेंड भी पैक रह सकता है। बता दें कि मसूरी में लगभग 350 होटल एवं गेस्ट हाउस हैं, जिनमें लगभग 25 हजार पर्यटक ठहर सकते हैं। धनोल्टी, काणाताल, बुरांशखंडा तथा कैम्पटी में भी 50 से अधिक होटल व गेस्ट-हाउस हैं।

    वर्षा व ओलावृष्टि से हुआ स्वागत

    मैदानी शहरों में मौसम में बदलाव व पारा चढ़ने के कारण अप्रैल में ही झुलसाने वाली गर्मी पड़ने लगी है। जिससे राहत पाने के लिए पर्यटक ठंडे इलाकों का रुख कर रहे हैं। यही वजह रही कि अप्रैल में तीन छुट्टियों के वीकेंड पर पर्यटकों ने पहाड़ों की रानी मसूरी में सैर-सपाटे की योजना बनाई।

    मौसम भी खुशगवार रहा व शनिवार की दोपहर तक मसूरी पहुंचे पर्यटकों का जोरदार स्वागत वर्षा व ओलावृष्टि ने किया। शुक्रवार शाम भी जो पर्यटक मसूरी पहुंचे थे, वह ठिठुरते देखे गए थे। शनिवार दोपहर बाद मौसम खुला और गुनगुनी धूप निकली तो पर्यटकों ने माल रोड व अन्य पर्यटक स्थलों का रुख किया।

    ये भी पढ़ेंः Agra Weather: उमस के बाद बदली मौसम ने करवट, आधी रात हुई झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत; आज बूंदाबांदी की चेतावनी

    इन जगहों के पर्यटकों की भीड़

    एनसीआर, पंजाब व यूपी के सर्वाधिक पर्यटक सबसे अधिक बुकिंग एनसीआर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी के कई शहरों के पर्यटकों की है। अधिकांश होटलों में पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कराई हुई थी। कैम्पटी और धनोल्टी में भी बड़ी संख्या में पर्यटकों ठहरे हुए हैं। वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मसूरी में वीकेंड पर यातायात जाम से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। मसूरी के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर गज्जी बैंड से हाथी पांव मार्ग, मलिंगार चौक से मार्ग परिवर्तन करने पर भी विचार किया जाएगा।

    रेंटल दुपहिया की अवैध पार्किंग से जाम

    मसूरी शहर में रेंटल दुपहिया की अवैध पार्किंग के कारण यातायात जाम हो रहा है। पिक्चर पैलेस से घंटाघर तक अपर माल रोड, पिक्चर पैलेस से गांधी चौक और मोतीलाल नेहरू रोड पर सैकड़ों रेंटल दुपहिया सड़कों पर ही खड़े किए जा रहे। सबसे बुरा हाल लाइब्रेरी बाजार का है, जहां पर माल रोड पर रेंटल दुपहिया खड़े किए जा रहे। वहीं, सर्कुलर रोड पर जल निगम की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्य के कारण यातायात बंद होने से जाम लग रहा।

    ये भी पढ़ेंः हाथों में मेहंदी और लाल जोड़ा पहने इंतजार करती रही दुल्हन, टूट गया निकाह; बरात लेकर नहीं लाया दूल्हा

    वहीं, टैक्सी की अवैध पार्किंग के कारण भी मसूरी में जाम के हालात बन रहे। देहरादून-मसूरी मार्ग से लेकर मसूरी शहर में दिनभर लोग जाम से परेशान रहे। स्थिति यह थी कि पांच मिनट की दूरी तय करने में आधा से एक घंटा तक लग रहा था। उधर, सुवाखोली में लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लगने से पर्यटक परेशान रहे।