मसूरी में पर्यटकों का सैलाब, जाम से बेहाल; Dehradun से पहुंचने में लग रहे ढाई से तीन घंटे
शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। किंक्रेग के पास लंबा जाम लगा जिससे पर्यटकों को परेशानी हुई। अधिकांश होटल फुल हो गए कई पर्यटकों को कमरे नहीं मिले। पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था अपर्याप्त रही। धनोल्टी जैसे अन्य पर्यटन स्थल भी भरे रहे। अगले वीकेंड के लिए भी बुकिंग जारी है। रेंटल दुपहिया की अवैध पार्किंग से भी जाम लग रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। शनिवार को बकरीद और फिर रविवार का अवकाश। बारिश के बाद सुहावना मौसम। इस संयोग के कारण पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। आलम यह है कि मसूरी में शुक्रवार को किंक्रेग के पास पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। कैंपटी रोड व धनोल्टी रोड पर भी जाम की स्थिति बनी रही।
वहीं शनिवार को भी मसूरी के किंगक्रेग से गांधी चौक, जीरो प्वाइंट तक कई घंटे चार किमी लंबा जाम लगा रहा। वाहन रेंगते रहे, पैदल चलना मुश्किल हो गया। कैंपटी जाने वाले वाहनों को लार्ड मैकेंजी रोड होते हुए डायवर्ट किया गया।
पर्यटकों की आमद के कारण मसूरी के अधिसंख्य होटलों में शत प्रतिशत तक बुकिंग रही। होटल फुल होने से कई पर्यटकों को कमरे तक नहीं मिले, जिससे वह भटकते रहे, तो कई पर्यटकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। पुलिस-प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था न किए जाने के कारण दिनभर लगा जाम भी पर्यटकों के आनंद में खलल डालता रहा। स्थिति यह रही कि दून से मसूरी पहुंचने में ढाई से तीन घंटे लग रहे और वहां पहुंचकर मसूरी भी पैक मिल रही।
मसूरी के साथ ही धनोल्टी, बुरांशखंडा, काणाताल, कैम्पटी आदि क्षेत्रों के अधिकांश होटल और गेस्ट हाउस भी पर्यटकों से पूरी तरह से पैक रहे। यातायात जाम व भीड़ प्रबंधन को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने राजपुर और मसूरी थाना पुलिस को नो-पार्किंग जोन में खड़े रहने वाले वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लगातार मिली दो दिन की छुट्टी के कारण शुक्रवार सुबह से ही मसूरी में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो रात तक जारी रहा।
पहाड़ों की रानी मसूरी हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। यही कारण है कि इस वीकेंड को लेकर भी काफी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे। भीड़ के कारण पर्यटकों को मसूरी पहुंचने के लिए कई बार जाम झेलना पड़ा। देहरादून-मसूरी मार्ग पर जाम लगता रहा। पर्यटकों की भीड़ के चलते कैम्पटी फाल, धनोल्टी, कंपनी गार्डन, भट्टाफाल, गनहिल, मसूरी झील, लालटिब्बा-चार दुकान आदि पर्यटक स्थलों, मालरोड व मसूरी बाजार में खूब रौनक रही। गांधी चौक पर भी दिन भर यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, धनोल्टी में भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।
95 प्रतिशत कमरे फुल, आगे की भी बुकिंग
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम तक मसूरी के होटलों में शत प्रतिशत तक कमरे फुल हो गए थे। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हर तबके को काम मिल रहा है। अग्रवाल ने बताया कि शनिवार व रविवार के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग है। इससे वीकेंड पर शहर के होटल पूरी तरह फुल रहने की उम्मीद है। अग्रवाल ने बताया कि अगले सप्ताह भी वीकेंड पर द्वितीय शनिवार के कारण अवकाश है।
अगले वीकेंड के लिए भी अभी तक 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में अगला वीकेंड भी पैक रह सकता है। बता दें कि मसूरी में लगभग 350 होटल एवं गेस्ट हाउस हैं, जिनमें करीब 25 हजार पर्यटक ठहर सकते हैं। वहीं, धनोल्टी, काणाताल, बुरांशखंडा तथा कैम्पटी में भी 50 से अधिक होटल व गेस्ट-हाउस हैं।
वर्षा व ओलावृष्टि से हुआ स्वागत
मैदानी शहरों में मौसम में बदलाव व पारा चढ़ने के कारण झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। जिससे राहत पाने के लिए पर्यटक ठंडे इलाकों का रुख कर रहे हैं। यही वजह रही कि वीकेंड पर पर्यटकों ने पहाड़ों की रानी मसूरी में सैर-सपाटे की योजना बनाई। मौसम भी खुशगवार रहा है। गुरुवार रात भी मसूरी पहुंचे पर्यटकों का जोरदार स्वागत वर्षा व ओलावृष्टि ने किया। शुक्रवार शाम भी जो पर्यटक मसूरी पहुंचे, वह ठिठुरते देखे गए।
एनसीआर, पंजाब व यूपी के सर्वाधिक पर्यटक
सबसे अधिक बुकिंग एनसीआर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी के कई शहरों के पर्यटकों की है। अधिकांश होटलों में पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कराई हुई थी। कैम्पटी और धनोल्टी में भी बड़ी संख्या में पर्यटकों ठहरे हुए हैं। वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मसूरी में वीकेंड पर यातायात जाम से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। मसूरी के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर गज्जी बैंड से हाथी पांव मार्ग, मलिंगार चौक से मार्ग परिवर्तन करने पर भी विचार किया जाएगा।
रेंटल दुपहिया की अवैध पार्किंग से जाम
मसूरी शहर में रेंटल दुपहिया की अवैध पार्किंग के कारण यातायात जाम हो रहा है। पिक्चर पैलेस से घंटाघर तक अपर माल रोड, पिक्चर पैलेस से गांधी चौक और मोतीलाल नेहरू रोड पर सैकड़ों रेंटल दुपहिया सड़कों पर ही खड़े किए जा रहे। सबसे बुरा हाल लाइब्रेरी बाजार का है, जहां पर माल रोड पर रेंटल दुपहिया खड़े किए जा रहे। वहीं, टैक्सी की अवैध पार्किंग के कारण भी मसूरी में जाम के हालात बन रहे। देहरादून-मसूरी मार्ग से लेकर मसूरी शहर में दिनभर लोग जाम से परेशान रहे। स्थिति यह थी कि पांच मिनट की दूरी तय करने में आधा से एक घंटा तक लग रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।