Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वीकेंड पर मसूरी पर्यटकों से पैक... यातायात व्यवस्था चरमराई, होटलों के कमरे फुल और सड़कें जाम

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 09:07 AM (IST)

    मसूरी और आसपास के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है जिससे होटलों में कमरे लगभग भर चुके हैं। पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग और अन्य रास्तों पर भयंकर जाम लग रहा है जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानी हो रही है। कैम्पटी फॉल भट्टा फॉल जैसे स्थलों पर पर्यटकों की चहल-पहल है और बाजार देर रात तक खुले हैं।

    Hero Image
    वीकेंड पर मसूरी पर्यटकों से पूरी तरह से पैक हुआ।

    जागरण कार्यालय, मसूरी। महीने से दूसरे शनिवार एवं रविवार की लगातार दो दिनों की छुट्टियों तथा मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत के लिए मसूरी एवं समीपवर्ती कैम्पटी, बुराशंखण्डा, धनोल्टी, काणाताल आदि पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की आमद लगातार जारी है। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार शनिवार शाम तक मसूरी के अधिकांश होटलों में 90 से 100 प्रतिशत तक पर्यटक आक्युपेंशी हो चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटक वाहनों की आमद में वृद्धि होती जा रही है जिससे जाम से न सिर्फ पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वरन इससे व्यापार भी प्रभावित होने लगा है, विशेषकर होटलों से पर्यटकों के चैकआउट समय में सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक यातायात जाम से बुरा हाल होता है।

    मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत ईको टैक्स बैरियर, मसूरी के किंक्रेग-गांधी चौक-जीरो प्वाइंट कैम्पटी रोड़ पर सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक तथा शाम को कैम्पटी से लौटते पर्यटक वाहनों से रात ग्यारह बजे तक जबरदस्त जाम लगना प्रतिदिन का काम हो गया है।

    यही समय होलसेलर्स ट्रेडर्स के सप्लाई का भी होता है जिस कारण से लाइब्रेरी बाजार के गांधी चौक से अंबेडकर चौक तथा कुलड़ी के मैसॉनिक लाज से पिक्चर पैलेस चौक, ग्रीन चौक कुलड़ी तक जाम में वाहनों का आवागमन रेंगते हुए ही होता है।

    शनिवार को कैम्पटी की ओर जाने वाले वाहनों को गज्जी बैण्ड से कार्ट मैकेंजी रोड़ हाथी पावं होते हुए डायवर्ट किए जाने से दोपहर बाद यातायात का दबाव गांधी चौक पर कुछ कम महसूस किया गया। लेकिन शाम को कैम्पटी फॉल से लौटते ट्रैफिक के कारण शाम पांच बजे के बाद से रात ग्यारह बजे तक वाहन रेंगते हुए चलते रहे। मसूरी-कैम्पटी मार्ग, मसूरी धनोल्टी मार्ग पर भी यातायात दबाव बना रहा। रात्रि भोजन के लिए लाइब्रेरी बाजार के रेस्तरां एवं ढाबों में पर्यटकों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

    कैम्पटी फॉल, भट्टा फॉल, गनहिल, कंपनी गार्डन, जॉर्ज एवरेस्ट, चार दुकान लाल टिब्बा आदि पर्यटन स्थल शनिवार को पर्यटकों से पूरे दिन भर आबाद रहे। दिन ढलने के बाद बाजारों व मालरोड पर देर रात तक पर्यटकों की रौनक बनी रही।